Post Views 861
August 28, 2020
राजा जी कोरोना से बचने को घर मे क़ैद: पहले रहे बाड़े में
अजमेर में कोरोना का कोई डर नहीं, कोई अपने घर नहीं
नौसर घाटी और लीला सेवड़ी : बाँट रहा है मौज मस्ती की रेवड़ी
शहर में अब नक़ली क्राइम ब्रांच का आतंक
सुरेन्द्र चतुर्वेदी
राजस्थान के राजा कोरोना से डरकर महल में क़ैद हो गए हैं । उनके दरबारियों को कोरोना हो गया है। खुद पर आई तो डर गए, बाकि जनता में कितने ही लोग मर गए।
पहले बाड़े में बंद रहकर खुद को सुरक्षित रखा अब महलों में बंद रहकर बच जाएंगे। दोस्तों!! दुआ करो कि हमारे राजा जी को कोरोना वायरस छू भी न पाए। भले ही हम सब एक-एक करके मारे जाएं ।
स्कूल खोले जाएंगे ।परिवहन खोला जाएगा। इबादतगाहें खोली जाएंगी। सिनेमा हॉल और जिम भी खुलेंगे । मॉल भी खुलेंगे ।सब कुछ अनलॉक हो जाएगा मगर राजाजी लॉकडाउन में रहेंगे। सुरक्षा कवच के बीच। जनता से मिलना जुलना बन्द।
राजा जी भी क्या करें ❓कोरोना का आतंक ही ऐसा है। राजनेता तो फिर भी सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच अलग से पहचान बना लेते हैं मगर कोरोना तो किसी को नहीं पहचानता। उसकी नज़र में तो राजा भोज और गंगू तेली एक जैसे हैं ।सब पर झपट्टा मारता है।
जोधपुर में कोरोना रोज़ दो- दो सौ लोगों को चपेट में ले रहा है। हां राजा जी के मूल स्थान पर ।
दूसरी तरफ आप अपुन के बाहुबली अजमेर को देखो ।कोरोना हर रोज़ बढ़ चढ़कर अपनी मौजूदगी दर्ज़ कराता है मगर हम हर रोज़ उसे नज़रअंदाज़ कर काम पर लग जाते हैं।यूँ भी हम राजा जी थोड़े ही हैं । वे काम काज नहीं करेंगे तो उनका वेतन खजाने से उठता रहेगा। यहां तो रोज़ कुआ नहीं खोदा तो प्यासे मर जाएंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved