Post Views 21
December 6, 2018
राजस्थान में चुनाव लड़ने वाले 80 फीसदी उम्मीदवार अपनी जमानत राशि भी नहीं बचा पाते। पिछले दो विधानसभा चुनावों में 80 फीसदी उम्मीदवार ऐसे थे जो 16.66 फीसदी वोट भी हासिल नहीं कर पाए। इस बार 200 सीटों पर 2294 उम्मीदवार मैदान में हैं।
वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश 2194 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा इनमें 78.51 फीसदी यानि 1730 और 2013 के चुनाव में 2296 प्रत्याशियों में से 80.04 फीसदी यानि 1843 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी।
जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों पर जमानत गंवाने वाले उम्मीदवारों की तादाद राज्य में सबसे ज्यादा है। पिछले दो चुनावों में प्रदेशभर में जहां 79.2 फीसदी रही वहीं जयपुर में यह आंकड़ा 86 फीसदी से भी ज्यादा रहा।
पिछले चुनाव में जयपुर जिले की 19 सीटों पर 293 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा इनमें से 253 की जमानत जब्त हो गई। 15 विधानसभा सीटें कोट पुतली, विराटनगर, चौमूं, फुलेरा, दूदू, झोटवाड़ा, हवामहल, सिविल लाइंस, किशनपोल, आदर्शनगर, मालवीय नगर, सांगानेर, बगरू और बस्सी सीट ऐसी रही जिस पर सिर्फ भाजपा-कांग्रेस के अलावा सभी उम्मीदवार जमानत जब्त करवा बैठे। सिर्फ आमेर, जमवारामगढ़ शाहपुरा और बस्सी में जरूरी राजपा और एक-एक निर्दलीय जमानत बचाने में सफल रहा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved