Post Views 11
December 4, 2018
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के पूर्व महाराजा डॉ. कर्ण सिंह ने कहा कि कश्मीर के हालात के लिए बीजेपी पीडीपी पर सारा ठीकरा फोड़ रही है। पीडीपी और भाजपा की सरकार में कश्मीर में आतंकवादी मजबूत हुए हैं, इसका ठीकरा भाजपा पर फूटता इससे पहले ही वह पीडीपी से अलग हो गई। कर्ण सिंह सोमवार को सिमरिया में थे। वह यहां आयोजित नौ दिवसीय साहित्य महाकुंभ के अध्यक्ष हैं। माेदी सरकार की कश्मीर नीति, राम मंदिर, नोटबंदी समेत तमाम मुद्दों पर उनसे दैनिक भास्कर संवाददाता कुमार भवेश ने एक्सक्लूसिव बातचीत की।
सवाल: महाराजा के रूप में कश्मीर के हालात को आप कैसे देखते हैं ?
जवाब: सबसे पहले तो एक बात याद रखिए कि कश्मीर नामक कोई राज्य नहीं है। मेरे पूर्वजों ने जिस राज्य को बनाया व मेरे पिताजी जिस सियासत के राजा थे, उसका नाम जम्मू-कश्मीर है। यह एक बड़ी विडंबना है कि सभी लोग जम्मू-कश्मीर को केवल कश्मीर बोलते हैं, जबकि कश्मीर पूरे राज्य का एक हिस्सा मात्र है। मुझसे राज्यसभा में भी पूछा गया था कि डॉक्टर साहब, कश्मीर का हाल बताइए, तो मैंने तब कहा था कि अजीब दास्तां है, ये कहां शुरू कहां खत्म, यह मंजिलें हैं कौन सी ना वह समझ सके ना हम। कश्मीर की समस्या में बहुत सारी चीजें हैं। इन दिनों एसेंबली भंग है। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एसेंबली भंग करने के बाद कहा कि अगर वह दिल्ली की तरफ देखते तो उन्हें सज्जाद लोन को मुख्यमंत्री बनाना पड़ता और यह बेईमानी होती। उनका यह बयान अपने आप में बहुत कुछ कह जाता है। राज्यपाल का यह बयान आश्चर्यजनक है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved