Post Views 11
October 18, 2018
डीडी वैष्णव, जोधपुर. जोधपुर हवाई सेक्टर में स्पाइस जेट की एंट्री की साथ प्राइस वाॅर शुरू हो गया है। कभी देश के सबसे महंगे सेक्टर में शामिल जोधपुर में स्पाइस जेट के आने और रोजाना सीट्स की संख्या में इजाफा होने के बाद इस सीजन में टिकट महज 2000 से 3400 रुपए में बिक रहे हैं।
स्पाइस जेट की 28 अक्टूबर तथा 31 अक्टूबर से दिल्ली व अहमदाबाद की दो नई फ्लाइट शुरू होनी है। इसके चलते सस्ते टिकट की बिक्री अभी से शुरू हो गई है। जोधपुर से दिल्ली, अहमदाबाद, इंदौर, मुंबई रूट्स पर मंगलवार को ऑनलाइन टिकट बुक कराने पर सस्ते टिकट मिल रहे थे। ऐसा पहली बार हो रहा है कि दिवाली के मौके पर दिल्ली व मुंबई सेक्टर के लिए साढ़े छह से साढ़े नौ हजार रुपए में टिकट अभी से मिल रहा हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved