Post Views 11
October 16, 2018
भंवर जांगिड़, जोधपुर. सरदारपुरा में 22 मई को बिना इजाजत बेसमेंट खुदाई से पड़ोस का मकान गिरने की घटना में भूखंड मालिक दोषमुक्त करार दे दिया गया। जो लोग मलबे में दबे थे ओर वो जिन्होंने केस दर्ज कराया, सभी पलट गए। उनका तर्क था कि उन्हें नहीं पता मकान कैसे गिरा।
जब यह मकान गिरा तब मेयर से लेकर मुख्यमंत्री तक चिंतित दिखे, प्रशासन के जबरदस्त प्रयासों से सभी को मलबे से सुरक्षित निकाल लिया। परंतु, क्या इस हादसे का कोई दोषी नहीं? भास्कर इस तस्वीर को दुबारा इसलिए दिखाना चाहता है ताकि यह बताया जा सके कि हादसे के वक्त इनसे भी बुरी तरह कानून के शिकंजे में फंसा हुआ था बिना इजाजत निर्माण करने वाला भूखंड मालिक भी। उसे फरार रहना पड़ा, पुलिस ने आरोप प्रमाणित मान कर उसका चालान कर दिया। परंतु फिर उसने प्रभावित मकान मालिक व मलबे में दबे लोगों के नुकसान की भरपाई कर उनसे राजीनामा कर लिया। क्या इससे उसका अपराध खत्म हो गया? नहीं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved