Post Views 11
October 12, 2018
धरियावद/पारसोला (प्रतापगढ़). प्रतापगढ़ जिले के धरियावद इलाके के हांडाखेडा छाबाफला गांव में घर के आंगन में सो रही 10 साल की बच्ची को बुधवार रात करीब 9 बजे तेंदुआ उठा ले गया। करीब 20 फीट की दूरी पर ले जाकर तेंदुए ने उसके गर्दन और मुंह पर हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई।
पत्थर और झाड़ियों के बीच में बालिका का शव फंसने और लोगों के जागने के कारण तेंदुआ उसे वहीं छोड़कर भाग गया। तेंदुआ करीब आठ दिन में इस क्षेत्र में दो-तीन मवेशियों को मार चुका है।
10 साल की बच्ची सजिया मीणा अपनी मां और बड़ी बहिन के साथ आंगन में सोई हुई थी। जंगल की ओर से आया तेंदुआ सजिया की गर्दन दबोचकर ले गया, जहां उसे मार डाला।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved