Post Views 11
September 3, 2018
महुआ (दौसा). जयपुर-आगरा हाईवे पर रविवार सुबह 11 बजे दर्दनाक हादसा हुआ। सांड को बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार कार डिवाइडर पार कर रॉन्ग साइड में जाकर ट्रॉले से टकरा गई। हादसे में एक ही परिवार के चार लोग और तीन पीढ़ियां खत्म हो गईं।
मृतकों में मंडी व्यापारी 55 वर्षीय भगवान सहाय अग्रवाल, उनकी पत्नी चंद्रकला (50), बेटा दीपक (30) और दीपक का बेटा लक्ष्य (10) शामिल है। दीपक की 5 वर्षीया बेटी दिव्या गंभीर रूप से घायल हुई, जिसका जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज जारी है। दीपक की पत्नी घर पर ही थी, इसलिए बच गई। यह परिवार मूलत: महवा के पास बालाहेड़ी गांव का था और इन दिनों महवा में रह रहा था। सभी लोग अपनी डिजायर कार में भगवान सहाय के बड़े भाई को चारधाम यात्रा के लिए रवाना करने महवा से सिकराय जा रहे थे। हादसा होते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डाॅक्टरों ने भगवान सहाय, चंद्रकला, दीपक और लक्ष्य को मृत घोषित कर दिया, जबकि दिव्या को गंभीर अवस्था में जयपुर रैफर किया गया। हादसे के बाद बालाहेड़ी गांव शोक में डूब गया। रविवार को दिन भर कस्बे के बाजार भी बंद रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved