Post Views 1571
March 6, 2018
राजस्थान विधानसभा के 200 विधायकों में से तकरीबन 73 के पास नहीं है ईमेल ID
राज.विधानसभा की वेबसाइट पर ईमेल आईडी लिखने का तरीका गलत ।
नरेश राघानी
डिजिटल इंडिया की बड़ी-बड़ी बातें करने वाली केंद्र सरकार ने बड़ी बेरहमी से गत वर्ष डिजिटल इंडिया बनाने का हवाला देते हुए डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने हेतु नोटबंदी कर लोगों को लाइनों में खड़ा कर दिया।उसके बाद जो हुआ वह सबने देखा।
केंद्र सरकार लोगों के बैंक खातों को आधार कार्ड से जोड़ कर देश की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से डिजिटाइज़ करके यूरोप के स्तर तक पहुंचाने का ख्वाब देख रही हैं। वहीं भाजपा शासित राजस्थान सरकार की राज. विधानसभा की वेबसाइट पर आज मेरी नजर पड़ी। तो कुछ चौंकाने वाली चीजें देखने को मिली जो मैं आप लोगों के साथ साझा करना चाहता हूं ।
मजे की बात यह है कि पहले तो 200 विधायकों में से 73 विधायकों के पास ईमेल ID नहीं है । या यह माने की अगर ईमेल ID है भी तो हमारी डिजिटल सरकार ने उनके ईमेल ID सरकारी पोर्टल पर अपडेट नहीं कर रखे है । अब बताओ राजस्थान की इतनी बड़ी जनसंख्या के 200 प्रतिनिधि उसमें से भी 73 बिना ईमेल ID के !!!
जानकारी के लिए बता दूँ कि आपके जिले अजमेर के 8 विधायकों में से 2 विधायक ऐसे हैं जिनका या तो ईमेल ID है ही नहीं, या है भी तो उन्होंने राजस्थान विधानसभा की वेबसाइट में अपना ईमेल ID अपडेट करवाने की ज़हमत नहीं फरमाई। वह विधायक हैं पुष्कर के युवा विधायक सुरेश रावत और नसीराबाद के विधायक रामनारायण गुर्जर। वैसे तो यह कोई ऐसी बड़ी बात नहीं है और सैकड़ों बहाने बनाये जा सकते हैं इस बात के लिए लेकिन मुद्दे की बात यह है कि क्या इस तरह से बनेगा इंडिया डिजिटल ? जहां जनता को डिजिटल इंडिया का गीत सुनाने वाले जनप्रतिनिधियों तक को परवाह नहीं है कि इस ओर खुद भी कदम बढ़ाएं। जनता से कहा जा रहा है कभी यहां आधार जोड़ दो तो कभी वहां आधार जोड़ दो। नहीं तो यह हो जाएगा या वह हो जाएगा। बेचारे आम आदमी को डिजिटल इंडिया के नाम पर बार बार आधार कार्ड पकड़वाया जा रहा है वहीं पर हमारी जनता के बीच में से जीत कर गए हुए कर्णधार लोगों के पास डिजिटाइजेशन की पहली सीडी यानी ईमेल तक नहीं है ?
सरकार के इस कैंपेन को खुद सरकार के विधायक कितना सीरियसली ले रहे हैं वह देखने लायक बात है ।
इस ब्लॉग के साथ आपको वह लिंक भेज रहा हूं जिस को छूते ही आप उस चमत्कारी पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको राजस्थान सरकार की डिजिटल टीम के काम का नायाब नमूना देखने को मिलेगा। वह यह कि सरकारी वेबसाइट पर ईमेल आईडी लिखने का तरीका तक बिल्कुल गलत है । उदाहरण के तौर पर अगर किसी का ईमेल आईडी है -
*[email protected]*
तो राजस्थान विधानसभा की वेबसाइट पर इसे कुछ यूँ लिखा गया है।
*nareshraghani[at]gmail[dot]com*
यह वबसाइट की कोई तकनीकी कमी भी हो सकती है , जिसके लिए सरकार ने किसी न किसी को तो काम पर लगाया होगा। परंतु क्या राजस्थान सरकार की डिजिटल टीम को इतने समय से फुरसत नहीं मिली है कि इस मूर्खता पूर्ण गलती को सुधार लें।आखिर यह वेबसाइट देश विदेश कहीं से भी कोई खोल कर देखेगा तो क्या छवि राह जाएगी राजस्थान में डिजिटल इंडिया कैंपेन की।
http://www.rajassembly.nic.in/MemContacts.asp
बहरहाल आप इस लिंक पर जाकर देखेंगे तो आपको मेरी बात साफ तौर पर समझ आ जायेगी और आप पेट पकड़कर हंसेंगे जरूर। इसलिए कसम है आपको भगवान कृष्ण की यह लिंक खोलकर एक बार जरूर देखें और अपनी डिजिटल सरकार का ताबड़तोड़ डिजिटल चेहरा अपनी आंखों में बसा ले।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved