Post Views 881
February 23, 2018
कांग्रेस के लोकसभा उपचुनाव जीत के बाद आयोजित धन्यवाद सभा में सैकड़ों कांग्रेसजन और शहर के आम लोग शामिल हुए। सभा में जिस तरह की भीड़ थी उसको देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर कांग्रेस कमेटी और उसके सभी पदाधिकारियों ने जी जान फूंक दी है। इसे शहर कांग्रेस का एक सफल आयोजन कह दें तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी ।
परंतु जो बात देखने लायक थी वह बात यह थी की सभा में कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ साथ सिंधी समाज के लोगों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई। *सिंधी समाज का एक शिष्टमंडल तकरीबन 50-60 सिंधी समाज की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों सहित शहर कांग्रेस के उपाध्यक्ष दीपक हासनी के नेतृत्व में डॉ रघु शर्मा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के स्वागत के लिए पहुंचा और पायलट को तलवार भेंट की* ।यह इतने सालों में पहली बार हुआ है कि कांग्रेस की किसी सभा में सिंधी समाज के लोगों ने इतनी रूचि दिखाई है। वार्ना अब तक सिंधी समाज के लोग केवल भाजपा के समर्थक ही माने जाते रहे हैं।इस मौजूदगी के बहुत बड़े मायने हैं। क्योंकि अजमेर उत्तर से अब तक भाजपा के वासुदेव देवनानी के 15 साल से मंत्री रहने की वजह से सिंधी समाज का गुरुत्वाकर्षण हमेशा भाजपा की ओर ही रहा है। सिंधी समाज का यह नवीन बदला हुआ रुख आने वाले चुनावों में कांग्रेस को एक बहुत बड़ी जीत अजमेर शहर में दिलवाने की ओर संकेत कर रहा है। यकीनन कांग्रेस से जुड़े सिंधी नेताओं के लिए यह अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
*सभा में सिंधी समाज की उपस्थिति दर्ज करवाने वाले प्रतिनिधियों में रमेश टिलवानी,राजेश आनंद,आष्करण केसवानी,केशवदेव शास्त्री,महेश हिंगोरानी, हरिराम कोडवानी,गिरीश लालवानी,राजकुमार लुधानी,उत्तम गुरबुक्षानी,जोधा टेकचंदानी,विजय नेचानी,प्रकाश बच्चानी, दिलीप मंघानी,रामचंद्र विजरानी,नयन आनंद,होतचंद ,चन्दर केसवानी,भागचंद दौलतानी,अशोक दुलानी,राधेश्याम मंगलानी,भगवान चंदनानी,जीतू टिलवानी,जयकिशन लखयानी,राजू तुलसियानी सहित सैकड़ों सिंधी समाज के लोग ने भी उपस्थिति दर्ज करवाई
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved