For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102409891
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: वर्ल्ड हेरिटेज डे की पूर्व संध्या पर सजाई गई मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय की इमारत और भाप इंजन |  Ajmer Breaking News: केंद्र  सरकार दूध पर लागू करें समर्थन मूल्य चौधरी- अजमेर,एक माह में नहीं मिला बकाया अनुदान तो करेंगे धरना प्रदर्शन |  Ajmer Breaking News: कचहरी रोड पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा में कार्यरत कर्मचारी ने नोटों की गिनती के दौरान की हेरा फेरी, लगभग 6 लाख 45 हजार 800 रुपए किए चोरी, |  Ajmer Breaking News: अजमेर जीआरपी थाना  द्वारा 28.240 किग्रा0 डोडा चूरा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। |  Ajmer Breaking News: केंद्र द्वारा राजनीतिक विद्वेष के कारण अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर लोकतांत्रिक मूल्यों को ताक पर रख कर विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए ईडी द्वारा चार्ज शीट पेश |  Ajmer Breaking News: सिविल डिफेंस टीम,एनडीआरफ एवं एसडीआरएफ ने 100 फीट ऊंचाई पर अटकी रोप वे ट्रॉली में फंसे तीन युवकों को किया सुरक्षित रेस्क्यू |  Ajmer Breaking News: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण. योग, जागरूकता तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित |  Ajmer Breaking News: 44 करोड़ से होगा नालों का निर्माण , जल निकासी व्यवस्था होगी सुदृढ़ ,गुलाब बाड़ी एवं आसपास के निचले क्षेत्रों को जलभराव से मिलेगी निजात  , |  Ajmer Breaking News: 16 अप्रैल को राजस्थान पुलिस ने मनाया अपना स्थापना दिवस,  |  Ajmer Breaking News: मंगलवार रात जॉन्सगंज स्थित रेलवे के समपार फाटक के टूटने से फाटक के दोनों और लगा जाम, | 
madhukarkhin

#मधुकर कहिन: डॉ रघु शर्मा  v/s  रामस्वरूप लाम्बा विधानसभा वार हार जीत का आंकलन

Post Views 891

February 1, 2018

डॉ रघु शर्मा  v/s  रामस्वरूप लाम्बा

विधानसभा वार हार जीत का आंकलन


नरेश राघानी


कल शाम के बाद चुनाव आचार संहिता के अनुसार शोर शराबा खत्म हो जाएगा और अब तक की हुई मेहनत के आधार पर और प्रत्याशियों के प्रचार पर एक तरह से मूल्यांकन करने व हार जीत का आकलन लगाने का यह बिल्कुल सही समय है । जबकि कांग्रेस और भाजपा कल दोनों ही रोड शो का आयोजन करने जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत दोनों ही दलों के शीर्ष नेता उस रोड शो में शिरकत करेंगे ।अब तक के आकलन के हिसाब से अजमेर लोकसभा में हार जीत की गणना की जाए तो दूदू ,केकड़ी,उत्तर ,दक्षिण और नसीराबाद क्षेत्र के वोट कांग्रेस की झोली में नजर आ रहे हैं। 


 *अजमेर उत्तर* -  में कांग्रेस की नई रणनीति अनुसार डॉ गोपाल बाहेती को तवज्जो मिलने और दीपक हासनी के सिंधी समाज को कांग्रेस के पक्ष में प्रेरित करने के प्रयासों से इस बार उत्तर का गणित कांग्रेस के पक्ष में होता हुआ दिखाई दे रहा है।उस पर भाजपा से मंत्री वासुदेव देवनानी और कंवल प्रकाश के आंतरिक संघर्ष का लाभ भी कांग्रेस को मिलता है दिखाई दे रहा है। 


 *दक्षिण* में हालांकि कांग्रेस से डॉ राजकुमार जयपाल , ललित भाटी , कमल बाकोलिया और प्रताप यादव  अपनी टीम के साथ पूरे प्रयास रत है लेकिन भाजपा से मंत्री अनिता भदेल के राज तांत्रिक प्रभाव और पूर्व मंत्री किशन सोनगरा की ज़मीनी पकड़ के आगे कांग्रेस का दक्षिण में जीत पाना इतना आसान नहीं लग रहा है, फिर भी टक्कर कांटे की रहेगी।


 *किशनगढ़* में भाजपा में जाट समुदाय के नेताओं की आपसी फूट का नुकसान भारी रूप से रामस्वरूप लांबा को होता हुआ दिख रहा  है , परंतु यदि इन जाट नेताओं की नहीं चली और जाट वोट का जातिगत आधार पर धुर्वीकरण हो गया तो लाम्बा की जीत निश्चित है। 


 *दूदू* इस सब गणित से परे पायलट के अपने प्रयासों और प्रभाव क्षेत्र की सीट है जिसमें पूर्णरूपेण बहुमत कांग्रेस को ही मिलता हुआ दिखता है। 


 *नसीराबाद* में क्योंकि शुरू से ही किसी को भी कोई बहुत बड़े अंतर से जीत हासिल नहीं हुई है । फिर भी सचिन पायलट की सभाओं और गुर्जर समाज के इतने बड़े आयोजन हो जाने के बावजूद भी कांग्रेस नेता रामनारायण गुर्जर की पकड़ और सचिन पायलट के सक्रिय हस्तक्षेप की वजह से कम अंतर से ही सही लेकिन नसीराबाद में कांग्रेस की जीत तय दिखाई दे रही है ।


बात *केकड़ी* की तो केकड़ी डॉ रघु शर्मा का अपना कार्य क्षेत्र होने की वजह से स्वाभाविक तौर पर रघु शर्मा की बढ़त वाला क्षेत्र रहेगा । 


 *पुष्कर* में रावत वोट बैंक परंपरागत रूप से भाजपा का समर्थक है और जहां भाजपा से विधायक सुरेश रावत के सत्कर्मों का लेखा-जोखा बहुत लंबा चौड़ा है जो कि कांग्रेस सरकार में मंत्री रही नसीम अख्तर इंसाफ के कड़े प्रयासों पर भारी पड़ता दिख रहा है। तथा पुष्कर की सीट भाजपा को बढ़त देने वाली साबित हो सकती है।


 *मसूदा* क्षेत्र जी की  मुस्लिम और जाट मतदाताओं का बाहुल्य क्षेत्र है । जिसमें डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी का कांग्रेस से छिटक जाना मुक़ाबला कांटे का कर देता है जबकि पूर्व विधायक हाजी क़य्यूम ख़ान भी वहां जी जान से कांग्रेस के पक्ष में लगे हुए दिखाई दे रहे है जिस से कांग्रेस की स्थिति मजबूत हुई है।


शहरी क्षेत्रों में व्यापारी वर्ग पूरी तरह से जीएसटी और नोटबंदी की मार से त्रस्त दिखाई दे रहा है जो कि भाजपा के वोट बैंक को नुकसान पहुंचाएगा । क्योंकि भाजापा आलाकमान के दृष्टिकोण से यह उपचुनाव कोई इतना महत्व नहीं रखता है, तथा शीर्ष नेतृत्व के नजरिए से तो यह महज़ एक उपचुनाव है । जिसमें हार या जीत पर लोकसभा की संख्या  कहीं भी प्रभावित नहीं हो रही है । "टिकट किसी को भी दे दो बस जिताकर ले आना " ही नज़रिया है । जब शीर्ष नेतृत्व का ही नजरिया इतना आराम पसंद हो तब बाकी नेताओं से यह उम्मीद कैसे की जा सकती है कि वह भी पूरी तरह से जी जान से लगे । उस पर इस बात में भी कोई अतिशयोक्ति नहीं है कि एक नए जाट नेता का उभरना भाजपा के सभी स्थानीय जाट नेताओं को बहुत तकलीफ पहुंचा रहा है। जिसके फलस्वरुप अधिकांश नेता सिवाय मुंहदिखाई की रस्म निभाने के और कुछ नहीं कर रहे। फिर भी भाजपा संगठन की कार्यशैली वैसे भी कांग्रेस की तुलना में ज्यादा ज़मीनी होने की वजह से यह मुकाबला कड़ा ज़रूर हो गया है लेकिन भाजपा के पक्ष में इस से कोई बहुत लंबी जीत दर्ज करवा दे , ऐसा भी नहीं दिखता। बस भाजपा द्वारा प्रयास मतांतर को कम करने का ही किया जा रहा है।


एक रैंडम सर्वे के अनुसार होराइजन हिंद की टीम ने  शहर की उत्तर और दक्षिण विधान सभा के प्रमुख बाज़ारों में से 100 लोगों से चुनावी जीत का रुझान लिया । जिसके फलस्वरुप शहरी क्षेत्र में अधिकांश लोगों ने लाम्बा के कमजोर व्यक्तित्व वह डॉ रघु शर्मा के प्रखर वक्ता होने की वजह से लगभग 

53 %  स्वीकृति डॉक्टर रघु शर्मा  की चुनाव में जीत  हेतु दी।


देहात क्षेत्र में प्रति विधानसभा इसी तरह से जानकारी चाहे जाने पर चौका देने वाले आंकड़े सामने आए। जिसमें कांग्रेस 

के पक्ष में

किशनगढ़ में 47.5 %

मसूदा में 48.5 % 

दूदू में 54 %

केकड़ी में 52 %

नसीराबाद में 50.1 %

पुष्कर में 46 %

मतदाता डॉ रघु शर्मा के पक्ष में नज़र आ रहा है । 

*लगभग 2 प्रतिशत मतों से कांग्रेस के पक्ष में यह चुनावी नतीजा आने की संभावना है।* 

बाकी तो यह चुनाव है बाबू कल जाने क्या हो जाए !!!


नरेश राघानी

प्रधान संपादक

www.horizonhind.com

9829070307


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved