Post Views 11
August 23, 2017
कानून व्यवस्था के लिए संकल्प के साथ काम कर रही है अजमेर पुलिस। पुलिस अधीक्षक राजेंद्रसिंह ने मीट द प्रेस कार्यक्रम में कहा। पत्रकारों के सवालों के दिए जवाब।
सिटी रिपोर्ट। अजमेर
शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अजमेर पुलिस अच्छा रोल निभा रही है। अजमेर के पुलिस अधीक्ष राजेंद्रसिंह ने दावा किया है कि उनके आने के बाद चोरी सहित अन्य अपराधों पर लगाम लगी है। पुराने नामजद अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी आई है। वहीं यातायात नियमों का पालन कराने के लिए ट्रेफिक पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। पुलिस कप्तान राजेंद्रसिंह अजयमेरू प्रेस क्लब के कार्यक्रम मीट द प्रेस में भाग लेने इंडोर स्टेडियम आए थे। पुलिस कप्तान ने कहा कि जल्दी ही अजमेर हाई टेक पुलिस कंट्रोल रूम शुरू होने जा रहा है। जिसके माध्यम से पूरे शहर के अपराधों पर नजर रखी जा सकेगी। पुलिस कप्तान ने कुछ पुलिस कर्मियों के द्वारा लोगों के साथ किए जाने वाले व्यवहार को असंतोषजनक बताते हुए कहा कि ऐसे पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। शहर में लगातार हो रही चोरियों से जुड़े एक सवाल के जवाब में पुलिस अधीक्षक ने पिछले साल और इस साल का तुल्रात्मक आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए कहा कि चोरियों के मामलों में भी काफी कमी आई है। मीट द प्रेस कार्यक्रम का शुरु में प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. रमेश अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब के महासचिव राजेंद्र गुंजल ने किया। आभार पूर्व महासचिव प्रताप सनकत ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने भाग लिया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved