Post Views 11
August 23, 2017
तीन दिन पहले रीजनल कॉलेज चौराहे पर एक शराबी युवक को पकड़ने गए पुलिस कर्मियों की आरोपी की मां ने चप्पल और डंडों से पिटाई किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के दूसरे ही दिन कोटड़ा इलाके में फास्ट फूड के ठेले वाले ने भी दो पुलिस जवानों पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया। आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा और हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक गंज थाने पर तैनात पुलिस कांस्टेबल जुगल और संदीप सोमवार रात को स्टेंडिंग वारंटी की तलाश करते हुए कोटड़ा सिने वर्ल्ड सिनेमा से आगे फास्टफूड के ठेले पर पहुंचे, जहां ठेले वाला किसी अन्य ठेले वाले से झगड़ रहा था। पुलिस कर्मियों ने उन्हें शांत कराने की कोशिश की थी, लेकिन ठेले वाले के साथियों ने दोनों सिपाहियों के साथ मारपीट कर दी।मारपीट में एक सिपाही के बाएं कान, होठ व बाईं आंख पर चोटें आई हैं, जबकि दूसरे सिपाही का सिर लहूलुहान हो गया और पीठ पर अंदरूनी चोटें भी आई हैं। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने दोनों की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved