Post Views 11
August 23, 2017
हॉरइजन हिंद न्यूज के कार्यक्रम शख्सियत में आए शिव शंकर हेड़ा। अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष ने कई सवालों के दिए बेबाकी से जवाब। कहा- अजमेर का विकास उनका सपना और संकल्प दोनों है।
सिटी रिपोर्ट। अजमेर
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा अजमेर एक बड़ा और जाना पहचाना नाम है। बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुडऩे वाले हेड़ा ने संघ और भारतीय जनता पार्टी में महत्वपूर्ण पदों पर काम किया। हेड़ा भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष भी रहे। जीवन भर संघ और भाजपा की सेवा के बदले शिव शंकर हेड़ा को अजमेर विकास प्राधिकरण का चेयरमैन बनाया गया। अजमेर को स्मार्ट बनाने के इस दौर में शिव शंकर हेड़ा अजमेर विकास प्राधिकरण के माध्यम से अच्छी खासी मेहनत कर रहे हैं। शिव शंकर हेड़ा हॉरइजन हिंद न्यूज के शख्सियत कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पंचशील स्थित ऑफिस में आए। हेड़ा ने संपादक नरेश राघानी से उनके निजी जीवन सहित राजनीति और एडीए से जुड़े कई सवालों के जवाब बेबाकी से दिए। शिव शंकर हेड़ा से हुई बताचीत हॉरइजन हिंद न्यूज के शख्सियत कार्यक्रम का प्रसारण हॉरइजन हिंद न्यूज वेब पोर्टल पर किया गया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved