Post Views 11
August 22, 2017
अजमेर। रेल सुविधा समिति के सदस्य लधाराम नागवानी मंगलावर को एक दिवसीय दौरे पर अजमेर स्टेशन पहंचे और तत्पश्चात प्रातः 10.30 बजे अजमेर स्टेशन का निरिक्षण किया।
अजमेर स्टेशन पर नागवानी ने गहन निरीक्षण किया, जिसके अन्तर्गत प्रतीक्षालय, बुकिंग आफिस, आरक्षण कायरलय, प्लेटफार्म, सफाई व्यवस्था, आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन, स्टेशन परिसर, पार्किंग, भाईचारे का सेतु, शिशु आहार कक्ष, स्टेशन रोड तथा रेल टिकट काउंटर आदि का निरीक्षण किया व रेल अधिकारिओं को आवश्यक सुझाव व निर्देश दिए।
अजमेर स्टेशन के निरीक्षण के पश्चात् समिति सदस्य लधाराम नागवानी ने मंडल कायरलय में मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला के साथ बैठक की, बैठक में मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला ने नागवानी को मंडल पर की गयी व जारी यात्रा सुविधाओं सम्बंधित गतिविधयों के बारे में प्रस्तुतिकरण के माध्यम से जानकारी दी।
बैठक में नागवानी ने गाँधी भवन चौराहे पर निर्मित किय जा रहे मल्टी फंक्शनल काम्प्लेक्स के पूर्ण हो जाने पर पार्किंग की व्यवस्था पर जानकारी ली इस सम्बन्ध में मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला ने उन्हें इस सन्दर्भ में की जा रही व्यवस्था के बारे में बताया तथा मल्टी स्टोरी पार्किंग व कचहरी रोड पर यातायात दबाव कम करने हेतु किय जा रहे उपायों के बारे में बताया।
नागवानी ने मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला से अजमेर में रेलवे की खाली पडी जमीन के व्यवसायिक उपयोग के सम्बन्ध में भी चर्चा की। नागवानी ने अजमेर स्टेशन की यात्रा सुविधाओं पर न केवल संतुष्टी जाहिर की अपितु मंडल रेल प्रशासन की स्टेशन पर बेहतर यात्रा सुविधाओं व सुंदरता हेतु प्रशंसा की और 100 में से 90 अंक दिय। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जसराम मीणा सहित मंडल के अन्य शाखाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved