Post Views 11
July 26, 2017
सिटी रिपोर्टर- रेल प्रशासन द्वारा अजमेर-हरिद्वार-अजमेर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा का विस्तार उदयपुर तक किया जा रहा है। दिनांक 28.07.17 को नई दिल्ली से सुरेश प्रभाकर प्रभु, माननीय रेल मंत्री, भारत सरकार वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेगें।
दिनांक 28.07.17 को नई दिल्ली से सुरेश प्रभाकर प्रभु, माननीय रेल मंत्री वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेगें। नई दिल्ली में मनोज सिन्हा, माननीय रेल राज्य मंत्री एवं संचार राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), भारत सरकार एवं राजेन गोहांई, माननीय रेल राज्य मंत्री, भारत सरकार की गरिमामय उपस्थिति होगी।
इसी अवसर पर उदयपुर सिटी स्टेशन पर आयोजित शुभारम्भ समारोह में सम्मानित अतिथिगण गुलाबचन्द कटारिया, माननीय गृहमंत्री, राजस्थान सरकार, अर्जुनलाल मीना माननीय सांसद-उदयपुर, हरिओम सिहं राठौड माननीय सांसद-राजसंमद, सी.पी. जोषी माननीय सांसद-चित्तौडगढ, सुभाष चन्द्र बहेडिया, माननीय सांसद-भीलवाडा एवं चन्द्रसिंह कोठारी माननीय महापौर-उदयपुर मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला उपस्थित होगें।
दिनांक 28.07.2017 को शुभारम्भ के अवसर पर उदयपुर-हरिद्वार के मध्य उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा संचालित की जायेगी। गाडी संख्या 09609, उदयपुर-हरिद्वार उद्घाटन स्पेशल दिनांक 28.07.17 को उदयपुर से शुक्रवार 15.30 बजे रवाना होकर शनिवार 14.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09610, हरिद्वार-उदयपुर उद्घाटन स्पेशल दिनांक 29.07.17 हरिद्वार से शनिवार 16.05 बजे रवाना होकर रविवार 15.00 बजे उदयपुर पहुंचेगी। उद्घाटन रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 02 थर्ड एसी, 09 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बें होगें।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved