Post Views 821
July 3, 2017
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को ऐतिहासिक इजरायल दौरे पर निकलेंगे. पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री इजरायल जा रहा है. इजरायल की पूरी सरकार, मीडिया और लोग पीएम मोदी की इस यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इजरायल और भारत में पिछले कुछ समय से दोस्ती लगातार मजबूत होती गई है, यही कारण है कि पीएम इसे भुनाना चाहते हैं और इस दोस्ती को और भी आगे ले जाना चाहते है.
भारत और इजरायल की दोस्ती पिछले कुछ वर्षों में ही परवान चढ़ी है, लेकिन दोनों की दोस्ती में कुछ ऐसे पड़ाव आए हैं जिनसे दोस्ती बढ़ती है. आइए इस पर एक नज़र डालते हैं...
1950 - भारत ने इजरायल को 1950 में मान्यता एक देश के तौर पर मान्यता दी थी, लेकिन दोनों देशों के बीच में कूटनीतिक संबंध 1992 में बने. इसका मुख्य कारण था कि भारत इजरायल के धुरविरोधी फिलिस्तीन का समर्थन करता था.
1962 - जिस दौरान भारत चीन से युद्ध लड़ रहा था, उस समय इजरायल ने भारत को मोर्टार, मोर्टार रोधी उपकरण दिए थे. इसके अलावा 1965, 71 और करगिल युद्ध में इजरायल ने भारत को सैन्य साजो सामान उपलब्ध कराए.
1977 - मोरारजी देसाई सरकार ने इजरायल से बेहतर संबंध बनाने की कोशिश की थी, उस समय इजरायल के रक्षा मंत्री कई सीक्रेट ट्रिप पर भारत आए थे.
1985 - सयुंक्तराष्ट्र की महासभा के दौरान तत्कालीन पीएम राजीव गांधी, इजरायली समकक्ष सिमोन पेरेस से मिले थे. यह दोनों देशों के प्रमुखों की पहली सार्वजनिक मुलाकात थी.
1992 - तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने दोनों देशों के बीच चली आ रही झिझक को खत्म करते हुए इजरायल के साथ पूर्ण तौर पर राजनीतिक संबंधों की शुरुआत की थी. 2003 में पहली बार भारतीय विदेश मंत्री जसवंत सिंह इजरायल गए थे.2015 - राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इजरायल गए थे. वे इजरायल जाने वाले देश के पहले राष्ट्रपति बने थे. वहीं अब 70 साल में पहली बार कोई पीएम इजरायल जाएगा.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 से 6 जुलाई तक इजरायल के दौरे पर रहेंगे. मोदी इजरायल का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे. पीएम मोदी का यह दौरा सैन्य लिहाज से काफी अहम बताया जा रहा है, भारत और इजरायल पिछले कुछ समय में एक दूसरे के काफी करीब आए हैं. सिर्फ सैन्य ताकतों के हिसाब से ही नहीं कूटनीति के हिसाब से भी मोदी के इस दौरे की काफी अहमियत है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू एयरपोर्ट पर मोदी के स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved