Post Views 931
July 2, 2017
बिजली के संकट से इकलौते हम ही नहीं जूझते. इन दिनों अमेरिका के भी कई इलाकों में अंधेरा फैला है. मध्य अमेरिका के पनामा से लेकर कोस्टा रिका और अल सलवाडोर तक अधिकारी बिजली सेवा बहाल करने की कोशिश में जुटे हैं. बिजली जाने से सिर्फ कोस्टा रिका में ही करीब 50 लाख लोग प्रभावित हैं. वहीं शनिवार को लगभग 5 घंटे तक देशभर में बिजली संकट होने के बाद अधिकारी किसी तरह बिजली सेवा को बहाल करने में सफल रहे.
अधिकारियों ने बिजली संकट के लिए पनामा की बिजली आपूर्ति लाइन को जिम्मेदार ठहराया है. जिसके चलते अधिकतर क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति पर असर पड़ा है. कोस्टारिका में बिजली संकट के कारण ट्रैफिक लाइट बंद होने से अफरातफरी फैल गई. वहीं, सैन जोंस में बिजली की आपूर्ति बहाल होने तक मुख्य हवाईअड्डा को मौजूद अतिरिक्त बिजली उपकरण से संचालित किया गया.
संचार मंत्री मौरिसियो हेरारा ने कहा, आईसीई समस्या का निराकरण करने का प्रयास कर रहा है. कर्मचारी कोस्टारिका के कुछ क्षेत्र में बिजली बहाल करने में सफल रहे हैं. आईसीई ने बताया कि बिजली संकट का मूल स्थान देश के बाहर था. उन्होंने लोगों से घरों के अंदर ही रहने की अपील करते हुए कहा कि वे समस्या के समाधान की कोशिश कर रहे हैं
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved