Post Views 761
July 2, 2017
एक बार फिर सीरिया में भारतीय आईएसआईएस लड़ाकों के मारे जाने की खबर आई है. खुफिया एजेंसियों के अनुसार, पिछले चार महीने में केरल के मालाबार क्षेत्र के 5 युवक सीरिया में आईएस के लिए जंग लड़ते हुए मारे गए.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, दो दिन पहले पलक्कड़ के कोझिकोड के रहने वाले सिबी की मौत की खबर उसके रिश्तेदारों तक पहुंची थी. ऐसा माना जा रहा है कि सिबी याहया के साथ संपर्क में था. याहया पिछले साल जुलाई में आईएस में शामिल हुआ था. याहया भी मारा जा चुका है.
खबर है कि एक अन्य मालापुरम निवासी युवक मुहादिस की सीरिया के अलेप्पो में मौत हो गई. मुहादिस का भाई बहरीन में काम करता था. वहीं इनके अलावा हाल ही में कन्नूर और कोझिकोड के रहने वाले दो युवक भी सीरिया में चल रहे आतंक के खिलाफ अभियान में मारे जा चुके हैं.
पुलिस इन्हें बहरीन ग्रुप के नाम से जानती थी. केरल राज्य से मारे गए लड़ाकों में हफीसुद्दीन, मुर्शीद, याहया, शाहजीर और अबु ताहिर आदि भी शामिल हैं. बताते चलें कि केरल राज्य से गए 10 लड़ाके अभी तक आईएस की ओर से जंग लड़ते हुए मारे जा चुके हैं.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved