Post Views 901
June 23, 2017
जयपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्यमंत्री धनसिंह रावत ने गुरुवार को बांसवाड़ा जिले की जीवनरेखा माही नहरों के निर्माण के बाद पहली बार जीर्णोद्धार के लिए मिली एक साथ लगभग 159 करोड़ रुपयों की स्वीकृति पर करवाये जाने वाले कार्य के संबंध में जानकारी जुटाने के लिए नहरों का सघन निरीक्षण किया गया। रावत के साथ बांसवाड़ा संभागीय आयुक्त भवानीसिंह देथा, जिला कलक्टर भगवतीप्रसाद और माही विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ किसान संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने बायीं मुख्य नहर के उद्गम कागदी पिक-अप वियर से लेकर निरीक्षण प्रारंभ कर टेल तक क्षतिग्रस्त नहरों का जायजा लिया और संबंधित जानकारी जुटाई। नहरों के निरीक्षण के लिए पहुंचने की जानकारी पर जिले के किसानों में भी अपूर्व उत्साह था। किसानों ने अधिकारियों को क्षतिग्रस्त नहरों और इससे उनको हो रही तकलीफों के बारे में जानकारी दी। नहरों के निरीक्षण करने पहुंचे ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री, संभागीय आयुक्त और कलक्टर के समक्ष किसानों और ग्रामीणों ने नहरों के संबंध में कई प्रकार की समस्याओं को प्रस्तुत किया। पंचायतीराज राज्यमंत्री ने मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिएपंचायतीराज राज्यमंत्री ने जनसमस्याएं सुनी, हाथों-हाथ सुझाया समाधानक्षतिग्रस्त माही नहरों के निरीक्षण के लिए निकले प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के राज्यमंत्री धनसिंह रावत, बांसवाड़ा संभागीय आयुक्त भवानीसिंह देथा व जिला कलक्टर भगवतीप्रसाद का ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा ग्रामीणों के लिए अपूर्व राहत वाला साबित हुई। इस दौरान इन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और हाथों-हाथ समाधान सुझाते हुए राहत प्रदान की।
---
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved