Post Views 1201
June 19, 2017
सिटी रिपोर्टर-क्रिश्च्यनगंज थाना क्षेत्र के जनाना अस्पताल के निकट वर्षा के पानी से भरे फौज में डूबने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई बच्चों की मौत का समाचार सुनते ही क्षेत्र में सनसनी का माहौल बन गया बच्चों के हाथ में डूबने की सूचना मिलते ही पीली खान क्षेत्र में मातम का माहौल बन गया जानकारी के मुताबिक अपने सहपाठियों के साथ अरमान और चंदर सिंह आम दिनों की तरह खेलने के लिए आए थे यहां इस घंटे में पानी भरा देख इन सभी बच्चों ने नहाने का मन बनाया और फिर गड्ढे में उतर गए इसी बीच नहाते समय एक बच्चे का पैर फिसल गया और जब दूसरे ने उसे बचाने का प्रयास किया तो वह भी लगभग 30 फीट गहरे गड्ढे के पानी में उतरता चला गया जिसके कारण वह भी डूब गया अपने दुख साथियों को पानी में डूबता देख मौके पर मौजूद बच्चों ने शोर मचाकर ग्रामीणों को एकत्र किया लेकिन जब तक उन्हें निकाला गया तब तक बहुत देर हो चुकी थी और पानी में डूबने के कारण दोनों बच्चों के प्राण पखेरु उड़ गए बड़ी मशक्कत के बाद पानी के गड्ढे से शवों को बाहर निकाला गया और पुलिस ने उन्हें कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया पोस्टमार्टम के बाद बच्चों के शव परिजनों को सौंप दिए गए इस खबर को सुनते ही अस्पताल आए वासुदेव देवनानी ने मामले की पूरी जानकारी ली अस्पताल प्रबंधन को संबंधित कानूनी प्रक्रिया पूरी कर बच्चों के शव को परिजनों को सौंपने के निर्देश दिए देवनानी ने बच्चों की मौत की घटना को दुखद करार देते हुए कहा कि सरकार द्वारा किन नियमों के तहत उन्हें सहायता प्रदान की जानी है उस में देरी नहीं बरती जाएगी मौके पर पहुंचे कृष्णगंज थाने के सीआई ने मामले की जानकारी देते हुए बताया के बच्चे नहाने के लिए पानी में उतरे थे और इसी दौरान दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई वहीं दूसरी ओर इस घटना के बाद पीड़ित क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved