Post Views 01
December 15, 2025
एथेनियम: द इंग्लिश लिटरेरी फोरम (अंग्रेज़ी विभाग) ने स्पेक्ट्रम: द ड्रामैटिक क्लब तथा डेसकार्टेस: द फ्रेंच क्लब, सोफिया कॉलेज (स्वायत्त), अजमेर के सहयोग से 15 दिसंबर 2025 को पेगासस: द लिटरेरी कार्निवल 2025 का सफल आयोजन किया।
इस उत्सव के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें कॉस्प्ले, जेन-ज़ी स्पेल बी, साहित्यिक भविष्यवाणी, आभूषण स्टॉल, सिनेमैटिक स्टॉल, क्राफ्ट्स एवं गेम्स स्टॉल, वोंका’स चॉकलेट वंडर, फ्रेंच फिएस्टा, कॉफी टेबल टॉक, द राइटर्स ब्रू (पाँच पंक्तियों की कहानी लेखन प्रतियोगिता), पेंटिंग से कविता लेखन प्रतियोगिता, साहित्यिक टैटू/पेंटिंग, साहित्यिक पॉडकास्ट, चरित्र अभिनय आदि शामिल रहे।
स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के 200 से अधिक छात्राओ एवं समन्वयकों की सक्रिय भागीदारी के साथ, पेगासस: द लिटरेरी कार्निवल का आयोजन हुआ। इस प्रकार यह कार्यक्रम साहित्य और सृजनात्मकता का एक समावेशी, छात्र-नेतृत्वित उत्सव सिद्ध हुआ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved