Post Views 01
December 15, 2025
अजमेर के गंज थाना अंतर्गत राधा विहार कॉलोनी के बाहर बिल्डिंग गिरने के दौरान हुआ हादसा, अचानक भरभरा कर गिरी बिल्डिंग,
मजदूर मलबे में दबा,आसपास मौजूद लोगों ने मजदूर का किया रेस्क्यू, अस्पताल में इलाज जारी, पुलिस कर रही है मामले की जांच
अजमेर के गंज थाना अंतर्गत राधा विहार कॉलोनी में रिकंस्ट्रक्शन के लिए तोड़ी जा रही तीन मंजिला बिल्डिंग अचानक भरभरा कर गिर गई। बिल्डिंग को तोड़ रहा एक मजदूर मलबे के नीचे दब गया। बिल्डिंग गिरने की आवाज़ और उठे धूल के गुबार से आसपास में अफरा-तफरी मच गई। बिल्डिंग के पास ही सब्ज़ी की दुकान पर खड़े स्थानीय लोगों ने तुरंत मजदूर को रेस्क्यू कर बाहर निकाला और इलाज़ के लिए जेएलएन अस्पताल भिजवाया। सूचना पर गंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हरिभाऊ उपाध्याय नगर सिने वर्ल्ड के पास राधा विहार कॉलोनी की मुख्य सड़क पर बनी इमारत में सोमवार दोपहर 2 बजे ये हादसा हुआ। गनीमत रही कि इस दौरान सड़क से गुजर रहा कोई वाहन चपेट में नहीं आया अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था।
जानकारी के मुताबिक करीब 6 महीने पहले बनी तीन मंजिला बिल्डिंग का नवंबर में ही सौदा जीत इंटरप्राइजेज फर्म के साथ किया गया था। इस फर्म में तीन साझेदार हैं, जिनमें से एक साझेदार परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी का बेटा भी है।पिछले 7 दिनों से बिल्डिंग को निजी स्तर पर गिराने की कार्रवाई चल रही थी लेकिन सोमवार को तीन मंजिला बिल्डिंग अचानक धराशायी हो गई। इस दौरान काम कर रहा एक मजदूर मलबे में दब गया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर घायल मजदूर को अस्पताल भेजा गया। मजदूर गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसे के समय मौके पर न तो भवन मालिक मौजूद था। वहीं घटना के समय मौजूद ठेकेदार मौके से फरार हो गया। बिल्डिंग सड़क पर गिरने से कुछ देर यातायात भी प्रभावित हुआ।
स्थानीय निवासी एसपी मित्तल ने बताया बिल्डिंग को लापरवाही से तोड़ा जा रहा था। इसके कारण इतना बड़ा हादसा हुआ है। तीन मंजिला बिल्डिंग को बिना सुरक्षा मानकों के तोड़ने की वजह से यह हादसा हुआ है। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved