Post Views 41
December 15, 2025
पुष्कर बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ
पुष्कर बार एसोसिएशन की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पुष्कर डॉ. विमल व्यास रहे, जिन्होंने बार एसोसिएशन पुष्कर की नई कार्यकारिणी को गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य चुनाव अधिकारी एस.के. चौधरी एवं सहायक चुनाव अधिकारी संदीप पाराशर और अरुण वैष्णव की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता जनार्दन शर्मा, एस.एन. पुरोहित, अजमेर जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़, एस.के. पाराशर, मुनेश तिवारी, अशोक माथुर, रघु पारीक और सुरजीत वैष्णव सहित अनेक वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे। समारोह के दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष मदन सांखला, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार एवं फिरोज मोहम्मद, सचिव प्यारे मोहन गुप्ता, कोषाध्यक्ष चंदमोलेश्वर पाराशर, पुस्तकालय अध्यक्ष सुरेश कुमार खटीक तथा कार्यकारिणी सदस्य लाडूसिंह रावत, विशाल पाराशर, नोरत मल गुरावा, रवि प्रकाश, संजय, प्रकाशचंद नाणात, रवि कुमावत, महेश उदय और दीपक मेघवाल को माला पहनाकर बधाई और शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर अध्यक्ष मदन सांखला ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता पुष्कर में एडीजे कोर्ट की स्थापना तथा अधिवक्ताओं के हितों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को गति देना रहेगा। उन्होंने अधिवक्ताओं के कल्याण और संगठन को सशक्त बनाने के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। पूर्व अध्यक्ष कुलदीप पाराशर ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की अपेक्षा जताई। वहीं सहायक चुनाव अधिकारी अरुण वैष्णव ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में सहयोग देने के लिए सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया। शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही और पूरे कार्यक्रम का माहौल उत्साहपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण बना रहा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved