Post Views 11
December 15, 2025
सोने की खान में चोरी, अज्ञात चोर 50 लाख के जेवरात और 5 लाख की नगदी लेकर हुए फरार,
वैशाली नगर देवनारायण मंदिर के ठीक सामने सोने की खान नामक दुकान को चोरों ने बनाया निशाना
अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना अंतर्गत वैशालीनगर देवनारायण मंदिर के सामने कुछ महीनों पहले खुली 'सोने की खान' नामक गोल्ड प्लेटेड एंड आर्टिफिशियल ज्वेलरी शॉप को बीती रात अज्ञात चोरों ने निशाना बनाकर 50 लाख की ज्वेलरी और 5 लाख रुपए नगदी पर हाथ साफ कर डाला।
शातिर चोरों ने मात्र एक घंटे में वारदात को अंजाम दिया। इसमें चौंकाने वाली बात यह रही कि जितने समय में चोरी की घटना अंजाम दी गई उतने समय इलाके की बिजली भी बंद रही। वैशाली नगर मुख्य सड़क पर रविवार रात साढ़े 12 से 1.30 बजे के बीच हुई घटना कई तरह के संदेह भी खड़े कर रही है। दुकान के पार्टनर भागचंद चौधरी ने बताया कि पुरानी चौपाटी देवनारायण मंदिर के सामने करीब 6 महीने पहले ही भाई राकेश चौधरी के साथ सोने की खान नाम से दुकान खोली।जिसमें इतनी बड़ी चोरी की घटना हो गई,चोरों ने कुछ ज्वेलरी छोड़ दी साथ ही खुले पड़े गल्ले में रखी 2 लाख रुपए की नकदी भी छोड़कर चले गए। वारदात के दौरान चोरों ने कुछ दूर स्थित चाय की दुकान का पोस्टर फाड़ा और ज्वेलरी की दुकान के शटर के ऊपर लगी लाइटों पर चिपका दिया। चोरी के समय क्षेत्र की लाइट बंद होने से सीसीटीवी में भी चोरी की वारदात कैद नहीं हो पाई। माना जा रहा है कि पूरी प्लानिंग के साथ चोरों ने क्षेत्र की लाइट को बंद कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया हो। सीसीटीवी में चोरी की वारदात कैद नहीं हुई। क्योंकि रात को करीब 12:30 बजे अचानक क्षेत्र की लाइट बंद हो गई थी। इसके बाद करीब 1:30 बजे लाइट आई, तभी सीसीटीवी चालू हुए, लेकिन तब तक चोर चोरी कर निकले चुके थे।
वही सीओ नॉर्थ शिवम जोशी ने बताया कि कंट्रोल रूम और थाने पर मिली सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचे हैं। यहां एफएसएल और एमओबी टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं ।चोरों ने शटर के दोनों ताले तोड़े हैं वही कांच के दरवाजे का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल कितना सामान चोरी हुआ है इसका पता दुकान मालिक के द्वारा दी जाने वाली रिपोर्ट के बाद ही किया जा सकता है।मामले की जांच की जा रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved