Post Views 01
December 15, 2025
उर्स मेले के मध्य नजर रेलवे स्टेशन पर चल रही चेकिंग के दौरान अवैध रूप से शराब का परिवहन करता एक शख्स हुआ गिरफ्तार,
विभिन्न अंग्रेजी ब्रांड की 21 बोतलों के साथ जालौर के युवक को पकड़ा, न्यायालय में पेश कर भेजा जेल
अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के प्रारंभ होने से पूर्व अजमेर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ।जीआरपी थाना प्रभारी फूलचंद ने बताया कि बीती रात प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 पर गस्त के दौरान एक संदिग्ध युवक को पकड़ कर जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से महंगी अंग्रेजी ब्रांड की 21 बोतल शराब बरामद हुई ।जिस पर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी जालौर का रहने वाला है जो यहां से शराब गुजरात ले जाकर बेचता है। क्योंकि गुजरात में शराब पर प्रतिबंध लगा हुआ है। फिलहाल आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved