Post Views 41
July 7, 2025
भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने सोमवार को जयपुर में होमगार्ड विभाग के एडिशनल एसपी (कमांडेंट) नवनीत जोशी और सीआई (कंपनी कमांडर) जितेंद्रपाल को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई MI रोड स्थित होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर में दोपहर के समय की गई।
ACB को यह शिकायत होमगार्ड में तैनात एक जवान से मिली थी, जिसने आरोप लगाया कि निलंबन बहाल करने के बदले में उससे 2 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है। साथ ही, अधिकारियों द्वारा 8 महीने तक 25 हजार रुपए की मासिक बंधी देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था।
ACB ने जब शिकायत की सत्यता का परीक्षण किया तो पाया कि दोनों अधिकारी वाकई रिश्वत की मांग कर रहे हैं। इसके बाद जाल बिछाकर जवान को सोमवार को पहली किस्त देने भेजा गया। जैसे ही जवान ने कंपनी कमांडर जितेंद्रपाल को 25 हजार रुपए सौंपे, ACB की टीम ने दोनों अधिकारियों को रंगे हाथ धर दबोचा।
फिलहाल, ACB टीम आरोपियों के आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रही है। ब्यूरो को संदेह है कि यह कोई एकल प्रकरण नहीं, बल्कि एक व्यवस्थित भ्रष्टाचार नेटवर्क हो सकता है, जिसमें अन्य होमगार्ड जवानों से भी मंथली वसूली की जा रही हो। इस दिशा में विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved