Post Views 101
June 14, 2025
उदयपुर। बड़ी तालाब से शनिवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने सुबह 7 बजे तालाब में एक शव को तैरता हुआ देखा। जिसके बाद तुरंत राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर को सूचना दी गई...सूचना मिलते ही नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकालकर पुलिस के सुपुर्द किया। मृतक की उम्र लगभग करीब 35 वर्ष बताई जा रही है। लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। रेस्क्यू ऑपरेशन में नागरिक सुरक्षा विभाग के वाहन चालक प्रकाश राठौड़, गोताखोर महेंद्र सिंह मसानी, कृष्ण दत्त पवार एवं कैलाश गमेती शामिल रहे। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या, दुर्घटना या अन्य किसी कारण से जुड़ा हो सकता है, जिसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved