Post Views 11
May 27, 2025
उदयपुर। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देशभर में सिंदूर यात्रा और तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। सिंदूर यात्रा की शुरुआत दिल्ली के कनॉट प्लेस से हुई थी, इसमें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद थीं। इसी कड़ी में राजस्थान के उदयपुर में यह सिंदूर यात्रा मंगलवार को निकाली गई। महिलाओं की ओर से शहीदों को श्रद्धांजलि और वीरांगनाओं के सम्मान में इस यात्रा का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य शहीदों के परिवारों को संबल देना और देशभक्ति की भावना को और प्रबल करना था। जोश और उल्लास के साथ सिंदूर यात्रा शाम 5 बजे जगदीश मंदिर से निकली, जो हाथीपोल तक चली। इस दौरान बड़ी संख्या में मातृशक्ति और गणमान्य लोग मौजूद थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved