Post Views 61
May 27, 2025
उदयपुर। गोगुंदा क्षेत्र भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर अकियावड़ के समीप तेज रफ्तार कार 60 फीट गहरी खाई में जा गिरी। कार में गुजराती सैलानी थे, जो माउंट आबू से उदयपुर की ओर आ रहे थे। विकट मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर पर चढ़ गई और फिर दोनों सड़कों के बीच बने पुलिए से नीचे खाई में जा गिरी। कार में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों और राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने खाई में उतरकर बड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को कार से बाहर निकाला। सूचना पर बेकरिया पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को पहले गोगुंदा अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें उदयपुर रेफर किया गया। दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और दोनों युवक वाहन में दब गए थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved