Post Views 31
May 21, 2025
अनिल वनवानी. उदयपुर। खेरोदा थाने में शराब ठेकेदार भारत चौधरी को रातभर बंद कर मारपीट करने का पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाया गया है। यह मारपीट मासिक बंदी की राशि पर बात नहीं बनने को लेकर की गई है। आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठी है। इसको लेकर उदयपुर के कलाल समाज के प्रतिनिधियों ने कलेक्ट्रीके बाहर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन चौधरी समाज अध्यक्ष लोकेश चौधरी, सुहालका समाज अध्यक्ष सूर्यप्रकाश सुहालका, पूर्बिया समाज उदयपुर इकाई अध्यक्ष दिनेश पूर्बिया, टांक समाज प्रतिनिधि सत्यनारायण टांक, जायसवाल समाज अध्यक्ष राणा जायसवाल के नेतृत्व में किया गया। प्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते से मिल कर न्याय की गुहार लगाई। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि नवानिया के शराब व्यवसाई और उनके अनुज्ञधारी भाई को खेरोदा थाने के एक एएसआई और दो अन्य पुलिसकर्मियों ने रात भर भूखा प्यासा रखकर सोने नहीं दिया और सुबह अलग कमरे में ले जाकर पीड़ित भरत चौधरी को सरकारी दूल्हा बनाने की बात कहकर पीटा। जिससे भरत बेहोश हो गया और फिर शरीर पर पानी छिड़क कर होश में लाया गया। यह भी आरोप लगाया गया कि एएसआई ने सीने पर पांव रखकर कहा कि अभी हाथ में रिवॉल्वर होती तो गोली तेरे सीने में उतार देता। इसके बाद वह पुनः मूर्छित हो गया तो उसको उसके भाई के पास लिटा दिया गया।
बताया गया कि शराब पीकर पैसे ना देने, धमकी देने और मारपीट करने वाले 2 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भरत ने थाने में गुहार लगाई थी। उन दोनों को थाने ले जाकर भरत को उनके खिलाफ रिपोर्ट देने थाने में आने का बोला गया। थाने पहुंचते ही भरत से मासिक बंदी 70 हजार मांगी और 50 हजार पर सहमति बनाने की कोशिश की। जिस पर भरत ने 35 हजार ही देने की बात कही। आपस में बहस होने पर एएसआई ने भरत को मुकदमों में फसाने की धमकी दी और मोबाइल ले लिया। रात को भरत को बोला गया कि अभी भी भाई के हाथ पैसे मंगवा ले, परन्तु भाई पैसे नहीं ला पाया। इस बात पर दोनों को ही लॉकअप में बंद कर मारपीट की गई।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved