Post Views 71
May 5, 2025
उदयपुर। प्राचीन उबेश्वर जी महादेव मंदिर के तालाब में बड़ी संख्या में मछलियों में मरने का मामला सामने आया है। गत रात अचानक मछलियां एक के बाद एक कई मछलियां मरने लगी और सुबह पानी की सतह पर रंग बिरंगी मछलियां मृत मिली। बताया जा रहा है कि मंदिर के निचले हिस्से में बड़े एनीकट का निर्माण करवाया जा रहा है। निर्माण के लिए उबेश्वर जी के तालाब से पानी लिया गया। तालाब में पानी की कमी आने के कारण मछलियों के मरने की आशंका है। हालांकि ठेकेदार का कहना है कि पानी नहीं लिया, क्योंकि एनीकट निर्माण के लिए पास से गुजर रहे नाले के पानी की व्यवस्था है। इधर, डीएफओ अजय चित्तौड़ा का कहना है कि मछलियों के अचानक करने को लेकर जांच शुरू की है। एनिकट के पानी के सैंपल भी लिए गए हैं। जांच के बाद ही मछलियों के मारे जाने की स्थिति स्पष्ट होगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved