Post Views 171
May 1, 2025
उदयपुर। उदयपुर मे गोगुंदा - पिंडवाड़ा हाईवे पर लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। एक दिन पहले हादसे ने महिला की मौत हुई थी। अब एक अन्य हादसे में पुलिसकर्मी की मौत हो गई। आज खाखड़ी के कृष्ण कन्हैया होटल के समीप भीषण हादसा हुआ। बीगोद थाने के कांस्टेबल की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। गोगुंदा थाने के उप निरीक्षक लादूराम जाट ने बताया भीलवाड़ा के बीगोद थाने की पुलिस एक आरोपी को गुजरात से पकड़कर ला रही थी। इसी दौरान गोगुंदा क्षेत्र में पीछे से तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई और फिर पुलिया में जाकर फंस गई। हादसे मे देवनारायण गुर्जर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एएसआई बंसीलाल, कांस्टेबल सुनील, चालक बलवंत जाट और आरोपी मंसूरी अल्फाज गंभीर रूप से घायल हो गए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved