Post Views 11
September 1, 2021
उदयपुर। लगातार बढ़ रहे बिजली लोड के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन दो घंटे की कटौती शुरू कर दी गई है।
अधीक्षण अभियंता गिरीश जोशी ने बताया कि बारिश नहीं होने से बिजली का उपभोग बढ़ गया है जिससे लोड में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में दो घंटे बिजली कटौती करने का निर्णय लिया गया है। मानसून के दौरान पर आमतौर पर 170 से 180 मेगावाट का लोड रहता है। जो अब बढ़कर 210 से 230 मेगावाट तक पहुंच गया है। कोयले की कमी के चलते प्रदेश के सूरतगढ़ और कालीसिंध में बिजली का उत्पादन भी प्रभावित हुआ है।
इधर, मुख्य अभियंता कार्यालय के बाहर बिजली कटौती के विरोध में प्रदर्शन किया गया। इसके बाद ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने जनप्रतिनिधियों के साथ बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved