Post Views 11
August 29, 2021
उदयपुर । उदयपुर-अहमदाबाद हाइवे पर नेला गांव के पास रविवार अलसुबह टैंकर के चालक को नींद की झपकी आने पर उसकी ट्रेलर से जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिससे टैंकर चालक का सिर धड़ से अलग हो गया। टैंकर में सॉल्वेंट केमिकल भरा था और यह गुजरात की ओर जा रहा था।
गोवर्धनविलास थाना पुलिस के अनुसार टैंकर सॉल्वेंट केमिकल भरकर गुजरात के बड़ौदा जा रहा था। चालक को झपकी आने टैंकर सामने से आ रहे ट्रेलर से जा भिड़ा। टक्कर इतनी तेज थी कि टैंकर चालक का सिर धड़ से अलग हो गया। जबकि ट्रेलर चालक-खलासी सुरक्षित बच गए। हादसे के बाद टैंकर में भरे सॉल्वेंट का रिसाव शुरू हो गया। जिससे नगर निगम को सूचना दी, वहां से 2 दमकल मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सॉल्वेंट रिसाव को रोका जा सका। इस दौरान करीब 1 घंटे तक उदयपुर-अहमदाबाद हाइवे जाम रहा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त की। मृतक गुजरात के सलोन जिले के बडौल गांव निवासी शुभम ठाकुर था। पुलिस ने शव को एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved