Post Views 11
August 21, 2021
उदयपुर। गोगुंदा क्षेत्र के अमरा जी का गुड़ा गांव में देर रात चंदन के पेड़ काटने पहुंचे 3 युवकों को ग्रामीणों ने घेर लिया। इनमें से 1 युवक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया, जिसकी जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस के अनुसार अमरा जी का गुड़ा गांव में कार से 3 बदमाश घुसे। वहां कार खड़ी कर कुल्हाड़ी लेकर चंदन के पेड़ को काटने पहुंचे। इस बात की जानकारी ग्रामीणों को लग गई। ग्रामीणों ने चोरों को पकड़ने के लिए घेर लिया, लेकिन दो युवक भागने में सफल रहे, जबकि 1 युवक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। ग्रामीणों ने उस युवक की जमकर पिटाई कर दी। ग्रामीण युवक से उसके साथियों का नाम और गांव में आने का कारण पूछते रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करवाया और युवक को हिरासत में ले लिया। घायल युवक का गोगुंदा हॉस्पिटल में उपचार करवाया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved