Post Views 11
August 20, 2021
उदयपुर। कोरोना महामारी के चलते करीब डेढ़ साल से बंद पड़ी मावली-मारवाड़ जं.-मावली प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा अब पुनः 23 अगस्त से शुरू होगी।
अजमेर के मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अशोक चौहान ने बताया कि गाड़ी संख्या 09696, मावली-मारवाड़ जं. प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 23 अगस्त से आगामी आदेशों तक मावली से सुबह 07.25 बजे रवाना होकर दोपहर 1.25 बजे मारवाड़ जं. पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09695, मारवाड़ जं.-मावली प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 24 अगस्त से मारवाड़ जं. से सुबह 11.20 बजे रवाना होकर शाम 5.10 बजे मावली पहुंचेगी। ये गाड़ियां थामला मोगाना, नाथद्वारा, बेजनाल, कांकरोली, कुंआरिया, लावासरदारगढ़, चारभुजा रोड, खारा कमेरी, डोलजी का खेड़ा, देवगढ़ मण्डारिया, कामली घाट, गोरम घाट, फुलाद तथा मारवाड़ रानावास स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved