Post Views 21
November 1, 2020
फ्रांस के बाद अब कनाडा में चाकूबाज़ी का मामला सामने आया है। कनाडा के क्यूबेक शहर में एक शख्स ने चाकू से कई लोगों पर हमला कर दिया है। जिसमें दो लोगों की मौत और पांच घायल हो गए हैं। पुलिस ने हमलावर शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने और एहतियातन घरों में रहने की अपील की है। पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "हैलोवीन की रात नेशनल असेंबली के पास हुई इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 5 लोग घायल हो गए हैं।"
बता दें कि बीते दिनों में फ्रांस के शहर नीस के एक गिरिजाघर में हमलावर ने चाकू से किए गए हमले में तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें से एक महिला शामिल है, जिसका हमलावर ने सिर कलम कर दिया। जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया है। पिछले दो महीनों में फ्रांस में इस तरह का ये तीसरा हमला है। बता दें कि फ्रांस में चाकूबाजी के हमले फ्रांसीसी माध्यमिक स्कूल में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की कक्षा के दौरान पैगम्बर मुहम्मद का कार्टून दिखाने वाले शिक्षक का सिर कलम करने की घटना के बाद पैदा हुए तनाव के बीच हुए हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved