Post Views 31
November 1, 2020
इंडियन एयरफोर्स के ऑफिसर विंग कमांडर अभिनंदन की भारत वापसी का सच बताने वाले पाकिस्तानी नेता अयाज सादिक पर देशद्रोह का केस हो सकता है। पहले तो इमरान सरकार में सूचना मंत्री शिबली फराज ने कहा कि अयाज सादिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। अब पाकिस्तान के गृह मंत्री इजाज़ शाह ने शनिवार को कहा है कि सरकार को कई याचिकाएं मिली हैं जिनमें मांग की गई है कि अयाज सादिक के खिलाफ संविधान की धारा-6 के तहत मुकदमा चलाया जाए। धारा-6 में देशद्रोह को परिभाषित किया गया है। ननकाना साहिब में एक रैली को संबोधित करते हुए इजाज़ शाह ने कहा कि इन याचिकाओं को विधि विभाग के पास भेज दिया गया है और इनकी समीक्षा की जा रही है।
बता दें कि पाकिस्तान की संसद में अयाज सादिक का दिया गया एक बयान वायरल हो रहा है, इस बयान में पीएमएल एन नेता अयाज सादिक कह रहे हैं, "अभिनंदन की क्या बात करते हैं, मुझे याद है कि शाह महमूद कुरैशी उस मीटिंग में थे जिसमें प्राइम मिनिस्टर ने आने इनकार कर दिया था। चीफ आवामी साहब तशरीफ लाए। पैर कांप रहे थे, पसीना माथे पर था। हमसे शाह महमूद कुरैशी साहब ने कहा कि खुदा के वास्ते अभिनंदन को वापस जाने दें। चूंकि 9 बजे रात को हिंदुस्तान पाकिस्तान पर अटैक कर रहा है।"
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved