Post Views 31
October 27, 2020
दुनियाभर में कोरोना का कहर है जिसके कारण कई देश आर्थिक स्थितियों से जूझ रहे हैं। एसे मे ब्रिटेन के बाल रोग विशेषज्ञों ने गरीब बच्चों को मुफ्त खाने की व्यवस्था की मांग करते हुए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को पत्र लिखा है। रॉयल कॉलेज ऑफ पीडियाट्रिक्स एंड चाइल्ड हेल्थ के 2200 डॉक्टरों ने ओपन लेटर में लिखा- ब्रिटेन के ज्यादातर स्कूलों में सोमवार से छुट्टियां हो गई हैं। इस कारण देश के करीब 40 लाख बच्चों को भरपूर खाना नहीं मिलेगा, क्योंकि ये बच्चे स्कूल के खाने पर ही निर्भर हैं।
पत्र मे कहा गया कि महामारी के कारण हजारों परिवारों की नौकरी चली गई। कई परिवार आर्थिक स्थितियों का सामना कर रहे हैं। जो परिवार पहले अपना खर्च आसानी से उठा लेते थे, वे इस वक्त घंटों काम करके संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे में बच्चों को यूं ही छुट्टी पर भेज देना सही नहीं होगा। इसलिए सरकार गरीब बच्चों के लिए पोषण युक्त खाने की व्यवस्था करे या फिर स्कूल बंद करने का फैसला पलट ले।
डॉक्टरों ने पीएम जॉनसन को लिखे पत्र में मैनचेस्टर के फुटबॉलर मार्कस रैशफोर्ड की तारीफ की। जिन्होने एक पहल "कोई बच्चा भूखा न रहे" चला रखी है। मार्कस ने इसे लेकर जून में ब्रिटिश सांसदों को पत्र लिखा था। उनकी मांग थी- "सरकार स्कूल में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को मुफ्त में खाना मुहैया कराए।"
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved