Post Views 11
October 25, 2020
वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4.30 करोड़ से ज्यादा हो गया है। 3 करोड़ 17 लाख 24 हजार 4 मरीज रिकवर हो चुके हैं। अब तक 11.56 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने देश में तीसरी बार इमरजेंसी लगाने का फैसला लिया है। इसके बाद यहां कर्फ्यू और दूसरे प्रतिबंध लगाया जा सकेंगे। देश में अब तक दो बार इमरजेंसी लग चुकी है। पिछले हफ्ते स्पेन पहला यूरोपीय देश था, जहां संक्रमण के मामले 10 लाख से ज्यादा हो गए। उधर, मलेशिया के किंग अल-सुल्तान अब्दुल्ला ने इमरजेंसी लगाए जाने का प्रस्ताव खारिज कर दिया है। प्रधानमंत्री मुहीदीन यासिन ने इमरजेंसी लगाए जाने की बात कही थी, पर किंग अल-सुल्तान ने कहा कि इसकी जरूरत नहीं है। मलेशिया में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। रविवार को 865 मामले मिले और 8 मौतें हुईं। मलेशिया में अब तक 26,565 केस मिले चुके हैं, जबकि 229 की मौत हो चुकी है। फ्रांस में शनिवार को 45 हजार 422 नए मामले सामने आए। शुक्रवार को यह आंकड़ा 42 हजार से कुछ ज्यादा था। कुल मिलाकर देश में अब तक करीब 11 लाख संक्रमित मिल चुके हैं। अस्पतालों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इतना ही नहीं सरकार ने पहली बार माना है कि 9 शहरों मे लॉकडाउन के वैसे नतीजे नहीं मिले, जैसी उम्मीद थी। ब्रिटेन सरकार ने फैसला किया है कि देश के हेल्थ नेटवर्क जिसे एनएचएस कहा जाता है, के सभी वर्कर्स को क्रिसमस के पहले ही वैक्सीन उपलब्ध करा दिया जाएगा। हालांकि, इस बारे में फिलहाल आधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। कोरोनावायरस शुरू होने के बाद बेल्जियम सरकार दूसरी बार नेशनल लॉकडाउन लगाने जा रही है। माना जा रहा है कि सरकार आज इस पर फैसला लेगी और इसे सोमवार से पूरे देश में सख्ती से लागू किया जाएगा। सरकार ने फिलहाल अस्पतालों को अलर्ट पर रखा है। इसके साथ ही नॉन अर्जेंट सर्जरी टालने का फैसला भी किया है। इसका मकसद अस्पलों में भीड़ कम करना और बेड खाली रखना है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved