Post Views 11
October 25, 2020
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक एजुकेशन सेंटर के बाहर आत्मघाती बम हमला हुआ। जिसमें कम से कम 18 लोग मारे गए हैं। वहीं दर्जनों लोग घायल हो गए है। बीबीसी ने इंटीरियर मिनिस्ट्री के हवाले से बताया कि उच्च शिक्षा के छात्रों के लिए कोर्स कराने वाले एक निजी शैक्षणिक केन्द्र में शनिवार की देर रात विस्फोट हुआ। शिया मुस्लिम बहुल वाले दश्त-ए-बारची इलाके की इस इमारत में आमतौर पर सैकड़ों छात्र रहते हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। इस्लामिक स्टेट समूह ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली लेकिन उसने कोई सबूत नहीं दिया। इससे पहले, तालिबान ने हमले में शामिल होने से इनकार कर दिया था। इंटीरियर मिनिस्ट्री के मीडिया प्रवक्ता तारिक एरियन ने बयान में कहा, "एक आत्मघाती हमलावर इस केंद्र में प्रवेश करना चाहता था। लेकिन सुरक्षाकर्मी के पहचाने जाने के बाद उसने एक गली में धमाका कर दिया। "बता दें कि हाल के हफ्तों में अफगानिस्तान में हिंसा में वृद्धि हुई है।"
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved