Post Views 11
July 8, 2020
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान आज शाम 4 बजे 12वीं कक्षा के विज्ञान वर्ग के परीक्षा परिणाम घोषित करने वाला है। छात्र रिजल्ट देखने के लिए राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rajeduboard.rajasthan.gov.in/ या फिर http://rajresults.nic.in/ पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे। इसके साथ लाइव हिन्दुस्तान पर भी नतीजे चेक किए जा सकेंगे। पिछले साल की बात करें तो विज्ञान वर्ग में 92.88% स्टूडेंट्, सफल हुए थे।
अगर आप चाहते हैं रिजल्ट आते ही आपके मोबाइल पर अलर्ट आए तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद नतीजे जारी होने के बाद लाइव हिन्दुस्तान आपको आपके मोबाइल पर अलर्ट भेजेगा। इस अलर्ट पर क्लिक कर आप नतीजे चेक कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको नीचे दिए अपनी क्लास के हिसाब से लिंक पर क्लिक करना होगा।
विज्ञान वर्ग का परिणाम पिछली बार की तुलना में 6 फीसदी अधिक रहा था। पिछले साल लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा था ।साइंस में रेगुलर स्टूडेंट्स का रिजल्ट 94.54 फीसदी और प्राइवेट स्टूडेंट्स का 36.71 फीसदी रहा था। मैथ्स विषय का रिजल्ट 94.78 फीसदी, बायोलॉजी का 97.59 फीसदी, केमिस्ट्री का 97.40 फीसदी, फिजिक्स का 95.96 फीसदी, इंग्लिश का 97.34 फीसदी रहा था पिछले सालों से बोर्ड ने कुछ समस्याओं के चलते 2017 से मेरिट जारी करना बंद कर दिया था।
राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को नतीजों की तिथि व समय की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि कल (बुधवार) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डी.पी. जारौली जी की उपस्थिति में अजमेर से दोपहर 4 बजे 12वीं विज्ञान का परिणाम जारी करने का कार्यक्रम है।
बता दें कि लॉकडाउन की वजह से जो विद्यार्थी इन दिनों 10वीं और 12वीं के बकाया विषयों की परीक्षा नहीं दे पा रहे हैं, वे अगस्त में होने वाली पूरक परीक्षा के साथ परीक्षा दे सकेंगे। ऐसे विद्यार्थियों की अंकतालिका में पूरक परीक्षा का उल्लेख नहीं होगा।
12वीं साइंस स्ट्रीम की परीक्षा इस साल 239800 विद्यार्थियों ने दी थी। कोरोना महामारी व लॉकडाउन के चलते बोर्ड ने 19 मार्च को परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। इसके बाद 10वीं और 12वीं की बची परीक्षाएं जून माह में ली गई थीं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved