Post Views 11
December 4, 2018
हनुमानगढ़. विधानसभा चुनाव के इस दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को हनुमानगढ़ पहुंचे। खास बात ये है कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी नरेंद्र मोदी पीलीबंगा आए थे और जनसभा को संबोधित किया था। पीएम बनने के बाद वे पहली बार हनुमानगढ़ पहुंचे। जानकारी मिली है कि पीएम मोदी का मंच 24 गुणा 56 फीट का बना है। इसमें बीस व्यक्तियों के बैठने की विशेष अनुमति दी गई है।
कार्यक्रम: 10:20 बजे सूरतगढ़ पहुंचेंगे, फिर 11 बजे हनुमानगढ़
प्रधानमंत्री सुबह 10:20 बजे सूरतगढ़ एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे। 10: 25 बजे वहां से प्रस्थान के बाद 10: 50 हनुमानगढ़ टाउन हेलीपेड पहुंचेंगे। 10: 55 बजे हेलीपेड से सड़क मार्ग द्वारा सभास्थल पर 11: 00 बजे पहुंचेंगे। 11:00 से 11:45 बजे सभा को संबोधित करेंगे। 11: 50 बजे सभा स्थल से प्रस्थान करेंगे सड़क मार्ग से, 11: 55 पर हेलीपेड पहुंचेंगे। 12: 00 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 12:25 बजे सूरतगढ़ एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे। जिसके बाद 2.45 बजे सीकर और 4.50 बजे जयपुर में सभा करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved