For News (24x7) : 9829070307
 बुधवार, अप्रैल 16, 2025 
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102370185
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: 16 अप्रैल को राजस्थान पुलिस ने मनाया अपना स्थापना दिवस,  |  Ajmer Breaking News: मंगलवार रात जॉन्सगंज स्थित रेलवे के समपार फाटक के टूटने से फाटक के दोनों और लगा जाम, |  Ajmer Breaking News: मार्बल माइंस में काम आने वाली पोकलेन मशीन को किराए पर लेकर खुर्द बुर्द करने वाला आरोपी को सिविल लाइंस थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, |  Ajmer Breaking News: अजमेर के व्यस्ततम नला बाजार में ई-रिक्शा चालक और उसके साथियों ने दुकान में घुसकर दुकानदार से की गाली गलौज और मारपीट, |  Ajmer Breaking News: अजमेर स्मार्ट सिटी में हुए भ्रष्टाचार और घोटाले के खिलाफ युवा कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, आगरा गेट गणेश मंदिर से ई-रिक्शा रूपी रथ का पूजा अर्चना के साथ किया शुभारंभ, |  Ajmer Breaking News: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जी के अजमेर आगमन पर अजमेर शहर युवा कांग्रेस द्वारा आदर्श नगर थाने के पास मंच बना कर जोरदार स्वागत किया ।  |  Ajmer Breaking News: देश के सत्ताधीश कर रहे संविधान को तोड़ मरोड़ कर  हमले-राठौड़ |  Ajmer Breaking News: राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर अग्निशमन विभाग ने निकाली प्रभात फेरी,1944 में मुंबई में लगी भीषण अग्निकांड में शहीद हुए अधिकारी और जवानों को दी श्रद्धांजलि |  Ajmer Breaking News: संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती आज |  Ajmer Breaking News: मेघवंश समाज की आम सभा रविवार को पुष्कर के बाबा रामदेव मंदिर में अखिल मेघवंश महासभा संस्थान पुष्कर के अध्यक्ष डा० राजकुमार जयपाल की अध्यक्षता आयोजित हुई। | 
madhukarkhin

#मधुकर कहिन:  मचा क्यों चारों तरफ ग़दर यारों   क्यों लग रही शहर को नज़र यारों 

Post Views 1351

September 22, 2018

मधुकर कहिन
 मचा क्यों चारों तरफ ग़दर यारों 
 क्यों लग रही शहर को नज़र यारों 

नरेश राघानी

आज कल हर तरफ बड़ा शोर शराबा है । ऐसा शोर और हुल्लड़ इतने सालों में तो कभी देखा नहीं एक साथ होते हुए। अब क्या पता भाई !!! कम से कम जब से मैंने समझना शुरू किया है दुनियावी बातों को तब से तो नहीं।अब तक ऐसा केवल एक बार ही देखा है जब लगभग 20 साल पहले अजमेर में माहौल खराब हो गया था। चैन और अमन की मिसाल अजमेर जो कि अपनी गंगा जमुनई  संस्कृति के लिए जाना जाता है , कुछ घंटों के लिए बहक गया था। 
लेकिन तब भी ऐसा अजीब सा माहौल नहीं था जैसा कि पिछले 72 घंटों में बना है । पहले क्रिश्चियन गंज में दो समुदाय के लोगों के बीच मारपीट फिर रात दौराई में झगड़ा और हुल्लड़, अभी सांस ही ली थी कि पुलिस लाइन में एक मंदिर की प्रतिमाएं खंडित । आज सुबह अखबार पढ़ते ही देखा कि सरवाड़ में तनाव । आखिर हो क्या रहा है ये सब ? और क्यों हो रहा है ? क्या एका एक अजमेर के गृह नक्षत्र बदल रहे हैं या फिर ये सब एक प्रायोजित कार्यक्रम है।
अब एक घटना हो तो मान लें कि भाई हो जाता है , दूसरी फिर तीसरी सुबह चौथी। मतलब हद्द हो गयी ये तो। आखिर इस शहर का खुफिया प्रशासनिक तंत्र कर क्या रहा है ? क्या उन्हें दिखाई नही देता ये सब ? मुझे पुराने गीत की एक पंक्ति याद आती है जो कि फ़िल्म एक्टर प्राण पर फिल्माया गया था। "हम बोलेगा तो बोलोगे की बोलता है "
खैर बोलना तो पड़ेगा ही क्योंकि यहां बोलना बहुत ज़रूरी है। और वो यूँ की आखिर ऐसे माहौल में संघ प्रमुख मोहन भागवत जैसे ज़िम्मेदार व्यक्ति को ऐसी क्या पड़ी है कि वो नागौर आकर 5 दिन के लिए बैठ जाएं जो कि अजमेर के इतना करीब है। क्या उन्हें अपनी बदलती हुई धर्मनिरपेक्ष छवि को सुधारने के लिए अजमेर नहीं आना चाहिए ? ताकि अजमेर में पनप रहे इस माहौल पर वो अपनी प्रतिक्रिया दें । और क्या खुफिया तंत्र को अपने अंदर की सर्च लाइट नागौर की तरफ नहीं घुमानी चाहिए ? खैर !!! बात अजमेर की है तो सबसे पहले अजमेर हित में ही सोचूंगा । क्या करूँ फितरत से मजबूर हूँ।
 दिल से कह रहा हूँ इसलिए दिल पर लगी तो ज़रूर होगी । सो करबद्ध क्षमा। 

जय श्री कृष्णा 

नरेश राघानी
प्रधान संपादक
www.horizonhind.com
9829070307


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved