Post Views 11
August 28, 2018
कुंदनपुर. सांगोद विधायक हीरालाल नागर की गौरव यात्रा का सोमवार रात ग्रामीणों ने विरोध किया। कुंदनपुर पहुंचने पर यात्रा में शामिल वाहनों पर पथराव हुआ। पथराव में सीआई महेंद्र सिंह, जिला प्रमुख सुरेंद्र गोचर सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं के चोटें आई है। हालात को बिगड़ने से बचाने के लिए पुलिस को आंसू गैस व लाठीचार्ज का प्रयोग करना पड़ा।
- कुंदनपुर से किशनपुरा जाते वक्त विधायक को एकत्रित भीड़ ने काले झंडे दिखाकर रोकने का प्रयास किया। एएसपी के नेतृत्व में एकत्रित पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों के इस प्रयास को विफल कर दिया। जिसके बाद आमली में भाजपाई व कांग्रेसियों में जमकर वाकयुद्ध चला। यहां कार्यकर्ता आमने सामने हो गए। बाद में पुलिस के खदेडऩे से मामला शांत हुआ। कांग्रेसियों ने खेमजी के मंदिर पर बैठक में गौरव यात्रा को काले झंडे दिखाने का फैसला किया था। इसके बाद गौरव यात्रा मार्ग की मॉनिटरिंग एएसपी गोपाल सिंह कानावत, सीआई महेंद्र कुमार मीणा, एसडीएम कमल कुमार मीणा करते रहे। इसके बावजूद ग्रामीणों के गुस्से के आगे प्रशासन का प्रयास अकारगर साबित हुआ।
- जब गौरव यात्रा का कारवां कुंदनपुर से किशनपुरा गांव के लिए रवाना हुआ तो कुराड़ियाकलां मार्ग के पास ग्रामीणजन यहां हाथों में काले झंडे लेकर एकत्रित हो गए। एकत्रित ग्रामीणों ने 3 लाख रुपये की लागत से एक निजी व्यक्ति के मकान के सामने करवाई गई विधायक कोष से 3 लाख रुपये की लागत से घटिया इंटरलॉकिंग की समस्या विधायक को दिखाना चाहा तो पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को खदेड़ कर विधायक को सुरक्षित निकाल दिया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved