Post Views 11
December 21, 2017
राजस्थान की मेहमाननवाजी और यहां की परंपराएं अक्सर देश-विदेश को लुभाती रही हैं. प्रदेश की संस्कृति व यहां का रहन-सहन, यहां का पहनावा दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान रखता है.
इस पहचान से अब परिचित होने के लिए कई देशों के विदेशी मेहमान भी आतुर नजर आ रहे हैं. यहां तक कि दुनिया भर में अपने होटल मैनेजमेंट कोर्स की धाक जमा चुके स्विट्जरलैंड के दिग्गज भी अब राजस्थानी रीति रिवाजों व यहां की कला संस्कृति को अपने पाठ्यक्रम में शामिल कर के दुनिया भर से अपने यहां आने वाले होटल मैनेजमेंट के छात्रों को हमारी संस्कृति से रूबरू कराने की तैयारी में हैं.
जोधपुर की एक शादी में शिरकत करने आए दल में चीन, रूस, अमेरिका, जापान व स्विट्जरलैंड के लोग शामिल हैं. ये लोग जोधपुर में एक शादी में होटल मैनेजमेंट कोर्स की संभावनों को तलाशने के लिए आए हैं.
यहां पर ये लोग हमारी मेहमान नवाजी और यहां के रीति रिवाजों से इतने प्रभावित हुए हैं कि अब स्विटजरलैंड के स्वीस एजुकेशन ग्रुप के सीईओ इन सबको स्विटजरलैंड के होटल मैनेजमेंट कोर्स में शामिल करने जा रहे हैं. दुनिया भर से आने वाले होटल मैनेजमेंट के छात्रों को अब हमारी राजस्थानी परंपराओं से रूबरू कराने को लेकर यह दल तैयारियों में जुट गया है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved