Post Views 11
November 17, 2017
राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय में भर्तियों में अनियमितता, भ्रष्टाचार सहित विभिन्न मांगों को लेकर छात्रों की भूख हड़ताल जारी है. इसी बीच सातवें दिन छात्र मुकेश की हालत बिगड़ गई.
रातोंरात एंबुलेंस के जरिए छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. छात्र की तबियत बिगड़ने से सीयूआर के अन्य छात्रों में भारी रोष है. बीमार छात्र को अस्पताल लाने के बाद भूख हड़ताल पर बैठे अन्य दो छात्रों के समर्थन में सीयूआर के सैंकड़ों छात्र शामिल हो गए. छात्रों ने पैदल मार्च निकालकर सीयूआर प्रशासन के खिलाफ जमकर नाराजगी प्रकट की है.
इधर, छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती में कराया गया है. छात्र की शूगर बहुत कम हो गई. शरीर में कमजोरी, खून की कमी के कारण किडनी को नुकसान होने का खतरा बताया जा रहा है. डॉक्टरों ने समय रहते उपचार नहीं कराने पर छात्र की हालत और ज्यादा बिगड़ने की संभावना जताई है.
बीमार छात्र ने सीयूआर के अन्य छात्रों से और भी ज्यादा भूख हड़ताल कर प्रदर्शन को तेज करने की अपील की है. छात्र ने सोशल साइट्स, यू-ट्यूब के जरिए सीयूआर प्रशासन के खिलाफ लड़े जा रही जंग के बारे में बताते हुए अन्य छात्रों से भी सहयोग मांगा है.
सीयूआर में भूख हड़ताल पर बैठे दो अन्य छात्रों ने प्रधानमंत्री, एमएचआरडी को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है. चौंकाने वाली बात ये है कि लगातार सातवें दिन भूख हड़ताल पर छात्रों के बैठे रहने और विरोध के बावजूद सीयूआर प्रशासन ने कार्रवाई करना तो दूर छात्रों से बात तक नहीं की है. इससे छात्रों में जबरदस्त विरोध का माहौल बना हुआ है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved