Post Views 821
October 11, 2017
यूँ तो आज एअरपोर्ट के उदघाटन के साथ ही शहर यह मान कर बैठ गया है की एअरपोर्ट शुरू हो गया है लेकिन शायद इस शहर की भोली भाली जनता को यह पता नहीं है की कई ऐसे भी एअरपोर्ट तैयार और उद्घाटित हुए पड़े हुए हैं जो राजनेताओं के वादों को पूरा करने के लिए शुरू तो कर दिए गए लेकिन फिर विमानों में सीटें खाली रहने की वजह से बंद भी कर दिए गए | कुछ तो ऐसे भी है जिन पर बस उदघाटन का फीता काटने के पश्चात आज तक कोई विमान नहीं उतर पाया है क्यूंकि आर्थिक के अलावा और भी कई परिस्थितियां उत्पन्न हो जाती है या कह लीजिये की उत्पन्न कर दी जाती है ताकि मुद्दे को और ज़रा लंबा खींचा जा सके |
राजनेताओं और राजनीति की परम्परा रही है की कर्म कोई करे और फल किसी और को मिले | लेकिन यहाँ तो जनता ने सीधे सीधे मान और ठान रखा है की यह एअरपोर्ट केवल और केवल पूर्व सांसद सचिन पायलट की देंन है |और बात में दम भी बहुत है वर्ना क्या मजाल थी किसी की की पांच पांच बार सांसद रहते हुए भी सचिन पायलट के आने से पहले तक एअरपोर्ट के मुद्दे पर राजनीति के सिवा कुछ और काम किया हो |
पूर्वज बताते हैं की अजमेर के पटेल मैदान में खड़े होकर किसी ज़माने में अटल बिहारी वाजपयी तक अपने भाषण में यह वादा कर के चले गए थे की एअरपोर्ट अजमेर को ज़रूर मिलेगा बस एक बार भाजपा को पूर्ण बहुमत आ जाए |बहुमत भी आया भाजपा की सरकार भी बनी और तो और अटल जी प्रधानमन्त्री भी बन गए |कुछ नहीं बना तो वह था अजमेर का एअरपोर्ट .... इस बात का गुस्सा और गम गुज़री हुई पीड़ी को बहुत गहरा था जैसा की मालूम हुआ है |
कल दोपहर तक तो कोई उदघाटन कार्यक्रम नहीं दिखाई या सुनाई दे रहा था फिर अचानक जाने कहाँ से मुख्यमंत्री जी के सलाहकारों को याद आ गया की जल्द हे चुनाव हेतु अचार सहिंता लगने वाली है तो लगे हाथ हवाई अड्डे का उदघाटन करवा दिया जाए ताकि एक और उपलब्धी मैडम के खाते में दर्ज करवाई जा सके , तो फिर क्या था बस फटा फट दिल्ली संपर्क साध कर औपचारिकताएं पूरी कर के उद्घाटन की घोषणा कर दी गयी |
खैर अब यह बात तय है की चाहे भाजपा और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कुछ भी कह कर पायलट के प्रयास को नकार दे लेकिन इस शहर की सदियों पुरानी ख्वाईश पूरी करने का श्रेय जनता किसी एक को दे रही है तो वह है केवल सचिन पायलट और इसका राजनैतिक लाभ पायलट को अजमेर लोकसभा चुनाव में आवश्य जीत दिलवाएगा |
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved