Post Views 61
July 26, 2017
अजमेर। रेलवे कर्मचारियों और अजमेर डिवीजन के अधिकारियों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है, इसी कडी में बुधवार को मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय में डीआरएम पुनीत चावला मौजूदगी में रेलवे की और से डा.पी.के.मिश्रा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मंडल रेलवे चिकित्सालय अजमेर तथा गीतांन्जलि मेडिकल कालेज हास्पीटल उदयपुर की ओर से एक्सीक्यूटिव आपिसर किशोर पुजारी के द्वारा समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कियो गयो।
इस मौके पर पत्राकारों से बात करते हुए डीआरएम पुनित चावला ने कहा कि य्ाह समझौता ज्ञापन दो वर्षों के अनुबंध का है और कर्मचारियों को कैशलेस आधार पर उपचार मिलेगा तथा सीजीएचएस दरों पर रेलवे द्वारा गीतांजलि अस्पताल पर प्रतिपूर्ति की जाएगी। समझौता ज्ञापन में सीटीएसई (आपातकाल में नकद रहित उपचार सेवाएं) भी शामिल है जो कि अजमेर डिविजन पर शीघ्र ही लान्च की जायंगी।
गीतांजलि अस्पताल में 150बिस्तरों वाला सुपर मल्टीµस्पेशलिटी अस्पताल है, जिसमें कार्डियोलाजी, कार्डियोथोरैसिक सर्जरी, न्यूरोलाजी, न्युरोसर्जरी, गैस्ट्रोएंटरोलाजी, गायनोकोलाजी / ओब्स्ट्रिक्स, ईएनटी, आईसीयू की सुविधाएं उदयपुर, मावली, डुंगरपुर, आबू रोड , सिरोही, भीलवाडा के रेल कर्मचारिओ व अधिकारियों और उनके आश्रितों के लिए उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी, यहां तक कि सेवानिवृत्त अधिकारी / स्टाफ और उनके परिवार भी इन सुविधाओं के लाभ ले सक¬गे।
गौरतलब है कि अजमेर डिवीजन पहले से ही मित्तल अस्पताल, अजमेर के साथ कार्डियोलाजी और क्रिटिकल केयर डायलिसिस के लिए दीपामाला पागरानी अस्पताल और उदयपुर में जी बी एच अमेरिकन हास्पिटल पहले से ही रेल कर्मचारिओ व अधिकारियों और उनके आश्रितों की देखभाल के लिए सूचीब हैं और अब गीतांजलि अस्पताल को भी इस सूची में शामिल किया गया है। ब्रह्मकुमारी द्वारा चलाए जाने वाले आबूरोड में रेल कर्मचारिओं के लिए ग्लोबल ट्रामा हास्पिटल सूचीब किया गया है। इसके अलावा डिवीजनल रेलवे अस्पताल अजमेर में बहुत सुधार किया गया है और अस्पताल प्रति माह लगभग102 सर्जरी कर रहा है जैसे सामान्य, आर्थोस्कापिक, आँख की आईओएल, लैपरोस्कोपी और पूर्ण घुटना प्रत्यारोपण सर्जरी जैसी सर्जरी की जा रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved