Post Views 11
July 26, 2017
। अजमेर। मन पसंद की सब्जी बनाने से खपा पति द्वारा अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद अपना जुर्म छिपाने के लिए मनगढंत कहानी पुलिस व चिकित्सकों को बताकर गुमराह करने का प्रयास करने वाले हत्या के आरोपित पति को अलवर गेट थाना पुलिस ने मृतका के देवर की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज करके बुधवार सुबह गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और पुलिस रिमाण्ड पर लेने की याचिका दायर कर दी।
अलवर गेट थाना प्रभारी हरिपाल सिंह ने बताया कि सोगरा की लेन, नगरा निवासी निरंजन ने सोमवार की रात अपनी ही पत्नी मीना के सिर पर लकडी के मिस्तर से जोरदार वार कर दिया था, जिससे मीना मौके पर ही अचेत हो गई थी। इस घटना के बाद मीना को उसके परिजन उसे उपचार के लिए जेएलएन अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने जांच के बाद मीना को मृत घोषित करके शव को मोर्चरी में रखवा दिया था।
थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि मंगलवार की सुबह जब अस्पताल के मेडिकल ज्यूरिस्ट चिकित्सक की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची तो आरोपी निरंजन ने पुलिस को यह कहकर गुमराह करने का प्रयास किया था कि मीना पानी भरते समय घर में पैर फिसलने से सिर के बल गिरी थी, लेकिन पुलिस ने अपने स्तर पर जब निरंजन के परिजन व आसपास के लोगों से तहकीकात की तो निरंजन के झूठ की कलई खुल गई। पूछताछ में यह बात सामने आने पर कि रात को निरंजन की ख्वाईश अनुसार मीना ने पनीर की सब्जी नहीं बनाई थी, जिसके कारण निरंजन आग बबूला हो गया था और गुस्से में उसने दीवारों पर प्लास्टर करने वाले मिस्तर से मीना के सिर पर प्रहार किया था, जिसके कारण उसकी मौत हुई है, पुलिस ने आरोपी निरंजन को निगरानी में लेकर पुछताछ शुरू की तो देर रात को निरंजन टूट गया और उसने पत्नी की हत्या करना कबूल कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि जुर्म स्वीकार करने के बाद आरोपी निरंजन को बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। उसे अदालत में पेश करके पुलिस रिमाण्ड पर लिया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved